Video: भेड़ को चुनौती देना भारी भरकम भैंसे को पड़ा भारी, एक ही चोट में हुआ धराशायी
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भेड़ का वीडियो तेजी से यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसमें भेड़ और भैंसे की जोरदार लड़ाई होते देखी जा रही है. वीडियो में भैंसा हारते नजर आ रहा है.

Sheep and Buffalo Fight Viral Video: इंसानी बस्तियों के आस-पास रहने वाली भेड़ें (Sheep) अक्सर एक दूसरे से सिर टकराकर खेलती नजर आती रहती हैं. ऐसा करने में उन्हें काफी मजा भी आता है. फिलहाल यह उनका एक बिहेवियर है, जिसके कारण वह खुद को मजबूत करते हैं और दुश्मन से सामना होने पर उसे टक्कर मारकर हराते देखे जाते हैं.
हाल ही के बीते समय में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे गए हैं. जिनमें बाड़े में घुसे बच्चे को भेड़ सिर से टक्कर मारती देखी जा रही हैं. वहीं हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. वीडियो में एक भेड़ को देखा जा रहा है. जो की काफी बड़े भारी भरकम शरीर वाले भैंसे से भिड़ती नजर आ रही है.
View this post on Instagram
वायरल हो रही क्लिप में एक भेड़ को खुले मैदान के बीच भारी भरकम शरीर वाले एक भैंसे के सामने देखा जा रहा है. इस दौरान भैंसा उस भेड़ को ललकारते नजर आ रहा है. इसी दौरान भेड़ कुछ कदम पीछे जाकर तेजी से दौड़कर आते ही भैंसे के सिर पर वार कर देती है. इसके बाद भैंसे के होश ढीले पड़ जाते हैं.
भेड़ के जोरदार वार का सामना करते ही भैंसा अपना होश खो बैठता है और लड़खड़ाने लगता है. इसके बाद भैंसा अपने कदम पीछे खींच लेता है और साथ वहां से भागने लगता है. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है.
यह भी पढ़ेंः
Video: कंटीले बाड़ को पार कर एयर फ़ोर्स बेस में घुसा भालू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















