गुजरात के ग्रामीण इलाके में घूमते दिखा शेरों का झुंड, जब सड़क पर आए तो कुछ ऐसा था नजारा
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में गुजरात के अमरेली से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमरेली जिले के ग्रामीण इलाके में सड़क पर देर रात शेरों के झुंड को टहलते देखा जा रहा है.

Lion Viral Video: दुनियाभर में इंसानों की आबादी बढ़ने के साथ ही इंसानी बस्तियों का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. जिसके कारण इमारतों का जंगल धीरे-धीरे अब वास्तविक जंगलों के मुहाने के पास आ गया है. जिसके चलते आए दिन अब जंगली जानवरों से इंसानों का आमना-सामना होते देखा जा रहा है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिले हैं, जिनमें खूंखार जंगली जानवर इंसानी बस्तियों में टहलते नजर आए हैं.
हाल ही में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक साथ कई शेरों को इंसानी बस्ती में गश्त करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो गुजरात के अमरेली का बताया जा रहा है. जिसमें 7 से 8 की संख्या में शेरों को इंसानी इलाके में टहलते और शिकार की तलाश में देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
गुजरात : अमरेली ज़िले के रिहायशी इलाके में 8 बब्बर शेर देखे गए
— SK MEHTA (@BADMASHYASH2) February 16, 2023
◆ इलाके में लोगों में डर का माहौल pic.twitter.com/jO8YXQ25gw
सड़क पर टहल रहे शेर
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जा रहे हैं. वायरल हो रही एक वीडियो में शेरों को एक गांव में सड़क पर टहलते देखा जा सकता है. जिस दौरान सड़क पर आ रहे एक वाहन को देख सभी शेर वापस जाने लगते हैं. वहीं यह सारी घटना एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
डर के साए में लोग
आमतौर पर शेरों को जंगल का राजा कहा जाता है. वहीं लगातार बढ़ रही इंसानी आबादी के कारण शहरों का दायरा बढ़ रहा है. जिसके चलते जंगल सिमटते जा रहे हैं. यहीं कारण है कि गुजरात के कई ग्रामीण इलाकों में इन दिनों शेरों को आसानी से टहलते देखा जाता है. फिलहाल गुजरात के अमरेली में सड़कों पर टहलते शेरों को देख इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः रील बनाने के चक्कर में स्टंट करना पड़ा भारी, वीडियो में देखें किस तरह सीढ़ियों से गिरी लड़की
Source: IOCL






















