Video: भैंसों के झुंड के बीच फंस गया बूढ़ा शेर, हमले ने हाल किया बेहाल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक बूढ़े शेर को भैंसों के झुंड के बीच फंसा देखा जा रहा है. जिस दौरान भैंसें उस पर जानलेवा हमला करते नजर आ रही हैं.

Buffalo Attack Viral Video: शेरों को जंगल का राजा कहा जाता है, उनकी एक दहाड़ से ही जंगल में सन्नाटा पसर जाता है और उनकी ताकत के आगे कोई भी दूसरा जानवर उनके सामने खड़े होने या फिर उन्हें टक्कर देने की भूल नहीं करता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें भैंसों का झुंड एक शेर पर भारी पड़ते और उसकी हालत पश्त करते नजर आ रहा है.
वायरल हो रही इस वीडियो में नजर आ रहा शेर उम्र में बूढ़ा बताया जा रहा है. फिलहाल उम्र बढ़ने के साथ ही शेर की भी ताकत कम हो जाती है, लेकिन उसे जिंदा रहने के लिए शिकार करना ही पड़ता है. ऐसे में वायरल हो रही वीडियो में एक बूढ़े शेर को शिकार के दौरान भैंसों के झुंड के बीच फंसते और फिर उसकी जान को खतरे में आते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
बूढ़े शेर पर भैंसों का हमला
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को लेटेस्ट क्रूगर नाम के पेज पर शेयर किया गया है. इसमें भैंसों का एक झुंड शेर को रौंदते देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस घटना को डीऑन केलब्रिक नाम के एक टूर गाइड ने कैमरे में कैद किया है. बताया गया है कि भैंसों के झुंड के हमला करे पर बूढ़े शेर को कुछ चोटें जरूर आईं जिससे बह घायल हो गया.
वीडियो को मिल 5.5 मिलियन व्यूज
बताया जा रहा है कि यह वीडियो सभी सैंड्स गेम रिजर्व में उस वक्त फिल्माया गया, जब शेरों के दल ने शिकार करने के लिए भैंसों के झुंड पर हमला किया और चीजें जल्दी ही बदल गईं जब भैंसों के पूरे झुंड ने जवाबी हमला कर दिया. इसके कारण बड़ी तादाद में आए भैंसों को देख शेरों में भगदड़ मच गई. इस दौरान दुर्भाग्य से एक बूढ़ा शेर अपनी चोट के कारण जल्दी से भैंसों के झुंड के बीच फंस गया. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 5.5 मिलियन व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Trending: सामने आया 'ADIDAS' का भाई 'AJITDAS'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















