जलवा है Teddy का यहां! प्यार में डूबे लोगों को लेकर जमकर शेयर हो रहे मीम, खूब मजे ले रहे लोग
टेडी डे को लेकर सोशल मीडिया मीम्स की बाढ़ आ चुकी है, जिसके बाद हर तरफ मीमर्स अलग-अलग तरह की मजेदार पोस्ट शेयर कर रहे हैं. इस दिन पुरुष अपनी पसंदीदा महिला को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं.

इश्क का हफ्ता 7 फरवरी से शुरू हो चुका है जो 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक लोगों को एक दूसरे के प्यार में डुबोए रखेगा. आज 10 फरवरी के दिन प्रेमी जोड़ा चाहे वो शादीशुदा हों या फिर गैर शादीशुदा, सभी टेडी डे मना रहे हैं. अब इस बहती गंगा में निब्बा निब्बी तो ना जाने कब से हाथ धो रहे हैं. बस इन्हीं लोगों के चलते इन दिनों सोशल मीडिया टेडी डे पर बने मीम्स से अटा पड़ा है जिस पर यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं कुछ मजेदार मीम.
टेडी डे को लेकर सोशल मीडिया मीम्स की बाढ़ आ चुकी है, जिसके बाद हर तरफ मीमर्स अलग अलग तरह की मजेदार पोस्ट शेयर कर रहे हैं. दरअसल, टेडी डे पर पुरुष अपनी पसंदीदा महिला को टेडी बियर देकर उसे खुश करता है और एक तरह से प्यार का इजहार करता है.
Pro Tip from Raj: Use an adorable teddy to express your love! 🧸#TeddyDay pic.twitter.com/b7gkfkpk5D
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) February 10, 2021
अगर टेडी डे पर लड़की डेटी बियर स्वीकार कर लेती है तो पुरुष के मन में उसकी पसंदीदा महिला को लेकर शादी तक के ख्यालात आने लग जाते हैं.
#TeddyDay exist,
— #berojgar (@up_sehai) February 10, 2021
Meanwhile teddies to other toys: pic.twitter.com/OP7YGi5PT6
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
सोशल मीडिया पर टेडी डे को लेकर यह मीम खासा वायरल हो रहा है, जिसमें मिर्जापुर के मुन्ना भैय्या को सीएम की बेटी के साथ मंच साझा करते हुए दिखाया गया है. इस मीम में मुन्ना भैया सीएम की बेटी से कहते हैं कि जलवा है हमारा यहां. बस मीमर्स ने इस मीम को भी टेडी डे से जोड़कर मुन्ना भैया के फेस पर टेडी का चेहरा लगा दिया है.
On #TeddyDay
— Piyush Dashore (@Piyush_Dashore7) February 10, 2021
When She But Rejects
Accepts The Proposal :
The Teddy : pic.twitter.com/4DFdDwFsW2
इसी तरह सोशल मीडिया पर कई और दूसरे मीम भी टेडी डे को लेकर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखकर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
On #TeddyDay
— Piyush Dashore (@Piyush_Dashore7) February 10, 2021
When She But Rejects
Accepts The Proposal :
The Teddy : pic.twitter.com/4DFdDwFsW2
इंटरनेट वेलेंटाइन वीक को लेकर फुल ऑन मजे में हैं. ट्विटर पर Teddy Day 2021 टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोगों ने इस टैग के साथ काफी सारे फनी मीम्स शेयर किए हैं.
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















