Watch: शादी में दोस्त ने बचाई दूल्हे की लाज, किया कुछ ऐसा जिसे देखकर आप भी करेंगे तारीफ
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे का दोस्ती उसकी लाज बचाता हुआ नजर आता है.

Viral Video: शादी समारोह में वरमाला के टाइम पर दूल्हे और दुल्हन की अलग एंट्री तो आपने देखी होगी. लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं उसमें अलग एंट्री के साथ दोस्ती का एक शानदार मैसेज भी है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लोग दूल्हे के दोस्त की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. नेटिजन्स के मुताबिक दोस्त ने दुल्हे की लाज बचाई है. चलिए आपको भी बताते हैं कि आखिर मामला क्या है?
दोस्त ने दुल्हे को गोद में उठाया
वरमाला के टाइम पर दूल्हा-दुल्हन के गले में माला डालता है और दुल्हन दूल्हे के. लेकिन लोगों ने अब इसमें मस्ती भी डाल दी है. दुल्हन की एंट्री से लेकर माला पहनाने तक में कुछ न कुछ अलग होता ही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन पक्ष के लोग दुल्हन को कंधे पर बैठा कर स्टेज पर लेकर आते हैं. दुल्हन कंधे पर बैठे-बैठे दुल्हे से वरमाला पहनाने का इशारा करती है. दूल्हे के साथ बस उसका दोस्त खड़ा हुआ नजर आता है. दूल्हा अपने दोस्त की तरफ देखता है. इतने में उसका दोस्त उसको गोदी में उठा लेता है और दुल्हन को वरमाला पहनाने में मदद करता है. वीडियो में दूल्हे का दोस्त शारीरिक रूप से कमजोर नजर आता है. लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हे की लाज बचा लेता है.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आई दोस्ती
वीडियो में दिखाई गई दोस्ती के लोग फैन हो गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स दूल्हे के दोस्त की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को life_navneet547 नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है जिसे अब तक 19 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं लगभग 2 मिलियन लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स ने दुल्हे के दोस्त और दोस्ती के शानदार भाव की तारीफ की है.
यह भी पढ़ें: Watch: दोस्त के मरने पर अंदर तक टूट गया उसका साथी, मोर के दुख को देख इमोशनल हुए यूजर्स
यह भी पढ़ें: Watch: "24 कैरेट गोल्ड बर्गर खाओ और ₹2100 कैश ले जाओ" चैलेंज को एक शख्स ने किया पूरा, जीते ₹2100
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























