Watch: दोस्त के मरने पर अंदर तक टूट गया उसका साथी, मोर के दुख को देख इमोशनल हुए यूजर्स
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मोर को अपने मरे हुए दोस्त को अंतिम विदाई देते देखा गया है.
Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन रोचक वीडियो लगातार वायरल होते देखे जा सकते हैं. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का मनोरंजन करने के साथ ही उनका दिल जीतते भी दिखाई देते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं, जिन्हें देख सभी का दिल पसीज जाता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से देखा जा रहा है, जिसमें एक मोर को अपने मरे हुए साथी के पीछे पीछे जाते देखा जा सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स की आंखों में आंसू ला दिए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इस बात की गवाही दे रहा है कि सिर्फ इंसान में ही नहीं बल्कि पशु और पक्षियों में भी संवेदना होती है. वीडियो को सोशल मीडिया पर फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीन कासवान ने शेयर किया है. जिसमें दो लोग एक मरे हुए मोर के शव को अंतिम संस्कार करने के लिए ले जाते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही इस वीडियो में मोर के दोस्त के उसके पीछे-पीछे जाते हुए देखा जा सकता है.
The peacock doesn’t want to leave the long time partner after his death. Touching video. Via WA. pic.twitter.com/ELnW3mozAb
— Parveen Kaswan (@ParveenKaswan) January 4, 2022
अपने साथी को खोने का गम मोर बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है, वीडियो में वह उसके पीछे उसके अंतिम संस्कार तक जाता है. जिसे देख सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल पिघल गया है. फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है. खबर लिके जाने तक इस वीडियो को तकरीबन 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 14 हजार से ज्यादा यूजर ने इसे लाइक किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch : आपने नहीं देखी होगी आजतक ऐसी कमाल की बाइक, इस पर बैठ सकते हैं इतने लोग जितने 20 लाख की कार में नहीं
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है. जिसमें से एक यूजर @Bishnoiofficiai ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि मोर का साथी उसका साथ छोड़ अपनी स्वर्गवास की यात्रा को चल पड़ा है. मोक्षधाम तक साथ जाते हुए मोर ने अपने साथी का साथ निभाया. पक्षी होते हुए भी अपने एक मित्र के बिछड़ने की वेदना, यह नजारा देखकर हर कोई भावुक हो जाएगा. राष्ट्रीय पक्षी मोरराजा को भावभीन श्रद्धांजलि.'
साथी साथ छोड़कर स्वर्गवास को चल पङा🥲🥲
— Bishnoi official (@Bishnoiofficiai) January 2, 2022
मोक्षधाम तक साथ जाते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर, पक्षी होते हुए भी मित्र के बिछङने का असहनीय दर्द, यह नजारा देखकर हर कोई भावुक हो गया🥲🥲😭
बिश्नोई जी पेज की ओर से राष्ट्रीय पक्षी मोरराजा को भावभीन श्रद्धांजली 💐💐🙏@sudhirbishnoi_ pic.twitter.com/3Iu6qWPo9P
इसे भी पढ़ेंः
Trending News: हंस नहीं सकती इसलिए लोग मारते थे ताने, सफलता ऐसी मुस्कुराई कि अब ऑटोग्राफ लेने वालों की लगती है लाइन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























