दूल्हे ने अश्लील डांस कर पूछा 'चोली के पीछे क्या है?' दुल्हन के बाप ने तोड़ दी शादी, बेरंग लौटी बारात
दुल्हन के पिता ने कहा कि उन्होंने कहा कि यह एक दम फूहड़ डांस था, इसलिए उसने तुरंत समारोह रोककर शादी को रद्द कर दिया. फिलहाल इस मामले की खूब चर्चा हो रही है.

दिल्ली के एक दूल्हे ने अपनी शादी में बॉलीवुड के एक मशहूर गाने पर डांस करने का फैसला किया, जिसका नतीजा इतना बुरा हुआ कि दूल्हा इसे जिंदगी भर याद रखेगा. दूल्हे को उसके दोस्तों ने 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर डांस करने के लिए मना लिया , जिसके बाद दूल्हे ने इस गाने पर जमकर ठुमके लगाए. जिसके बाद दुल्हन के पिता दूल्हे के डांस से इतने ज्यादा नाराज हुए कि उन्होंने अपनी बेटी देने तक से मना कर दिया.
अश्लील गाने पर डांस करना दूल्हे को पड़ा भारी
दूल्हा अपनी बारात लेकर नई दिल्ली में शादी समारोह में पहुंचा था. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, उसके दोस्तों ने उससे डांस करने के लिए कहा और जब मशहूर बॉलीवुड गाना चोली के पीछे क्या है बजने लगा, तो वह खुद को नाचने से नहीं रोक पाया. कुछ मेहमानों ने भी उसका हौसला बढ़ाया और शादी के इस मजेदार रौनक में चार चांद लगाने की कोशिश की, लेकिन चांद पर ग्रहण ऐसा लगा कि अब वो शायद ही कभी हटेगा. दूल्हे की हरकतें दुल्हन के पिता को पसंद नहीं आईं और उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया.
दुल्हन के पिता ने वापस लौटाई बारात
दुल्हन के पिता ने कहा कि उन्होंने कहा कि यह एक दम फूहड़ डांस था, इसलिए उसने तुरंत समारोह रोककर शादी को रद्द कर दिया. कथित तौर पर उन्होंने यह कहते हुए शादी छोड़ दी कि दूल्हे के व्यवहार ने उनके परिवार के मूल्यों का अपमान किया है. सोशल मीडिया पर वायरल खबर के मुताबिक दुल्हन रो पड़ी और उसने शादी के लिए अपने पिता काफी समझाया भी, जबकि दूल्हे ने उसके पिता को समझाने की कोशिश की, कि यह सब मजाक में हो रहा है. लेकिन सभी की कोशिशें नाकाम साबित हुई.
आपस में बंटे यूजर्स
सोशल मीडिया पर जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा वैसे ही हर तरफ खलबली शुरू हो गई. एक गाने के पीछे टूटी इस शादी को लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने लिखा...इतनी जिद भी किस काम की, डांस ही तो किया था. एक और यूजर ने लिखा...दुल्हन का बाप पागल लगता है, अच्छा हुआ दूल्हा अभी बच गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस तरह के गानों पर डांस करने की जरूरत क्या है.
यह भी पढ़ें: नेपाल का देसी माइकल जैक्सन, हिंदी गाने पर चचा के ब्रेक डांस ने उड़ाया गर्दा
Source: IOCL





















