Video: स्ट्रीट आर्ट का बेहतरीन नमूना, पुराने बर्तन और डिब्बों से बजाया शानदार म्यूजिक
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई कमाल के वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें धमाल मचाते देखा जाता है. हाल ही में एक स्ट्रीट आर्टिस्ट को अपने अनोखे हुनर से कमाल करते देखा गया है.

Street Artist Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर हम टैलेंट (Tallent) से भरपूर कई वीडियो देखते ही रहते हैं. इन्हें देख हर किसी को काफी हैरानी भी होती है. आए दिन ऐसे लोगों की भरमार सोशल मीडिया पर बढ़ती ही जा रही है. जिनके अनोखे टैलेंट की वीडियो सामने आ रहे हैं. वीडियो में अपने हुनर से हर किसी के होश उड़ा रहे लोग काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स अपनी आर्ट का नमूना पेश करते दिख रहा है. यह स्ट्रीट आर्टिस्ट सड़क किनारे बैठ कर लोगों को हैरतअंगेज अंदाज में म्यूजिक सुनाते देखा जा रहा है. वीडियो में शख्स अपनी क्रिएटिविटी का अनोखा रूप दिखा रहा है. इस दौरान वह बर्तन और डिब्बों को ड्रम की तरह बजाते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
पुराने डिब्बों और बर्तन से किया कमाल
वैसे तो किसी म्युजिक कंसर्ट में बजाए जाने वाले ड्रम काफी महंगे होते हैं. जिसे कोई भी आम शख्स नहीं खरीद सकता है. ऐसे में म्यूजिक के शौकीन एक शख्स ने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए अनोखा जुगाड़ निकाल लिया है. वीडियो में शख्स को सड़क किनारे बर्तनों को पुराने डिब्बों को उल्टा कर उसे ड्रम की तरह बजाते देखा गया है.
वीडियो को मिले 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज
वायरल (Viral Video) हो रहे वीडियो ने यूजर्स को काफी प्रभावित किया है. साथ ही हर कोई शख्स की सराहना करते देखा जा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर मेरीसेला ज़मोरा नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 1 लाख 42 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
इसे भी पढ़ेंः
विदेशों में भी नवरात्रि की धूम, Time Square पर गरबा करती महिलाओं का Video वायरल
मां की पीठ पर खेलते गोरिल्ला का ये Video है बेहद क्यूट, आपने देखा क्या?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















