हैरतअंगेज अंदाज में रस्सी कूद रही लड़की, आपने भी इस तरह का टैलेंट शायद ही देखा होगा?
Viral Video: रस्सी कूदने के साथ ही एक युवा लड़की को हैरतंगेज कारनामे दिखाते हुए कैप्चर किया गया है जिसे देख कोई भी दंग रह जाएगा.

Trending Skipping Jump Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें लोगों को अजीबोगरीब कारनामे करते हुए कैद किया जाता है. ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हमें जिम्नास्टिक कैटेगरी में उच्च कोटि के प्रदर्शन देखने को मिलते है, जिनके शारीरिक लचीलेपन और व्यायाम देख लोग हैरान हो जाते हैं. लड़की के रस्सी कूदने का हैरतंगेज अंदाज देख किसी का भी सिर घूम जाएगा. आप भी इस वीडियो को देखने के बाद इस लड़की की अनोखी प्रतिभा की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगें. रस्सी कूदने हुए ये युवा लड़की कुछ दिसचस्प मूव्स भी दिखाती है, जिसे देख कोई भी दंग रह जाएगा.
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करती एक युवा लड़की को देखा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवा लड़की को रस्सी कूदते हुए दिखाया गया है और साथ ही साथ हैरतंगेज तरीके से रस्सी को तरह-तरह से घुमाती है और उसी हिसाब से अपनी बॉडी को भी घूमती है. एक तरह से रस्सी कूदते हुए ये लड़की डांस और करतब दिखा रही है. इस लड़की की अनूठी प्रतिभा है देखने लायक है और ये सच में अविश्वनीय है.
वीडियो देखिए:
— Next Level Skills (@NextSkillslevel) January 27, 2023
वीडियो को मिले लाखों व्यूज़
इस शानदार वीडियो को ट्विटर पर "Nexrskillslevel" नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 155K व्यूज़ और तीन हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके है. वीडियो (Viral Video) देख ऑनलाइन यूजर्स के होश उड़ गए हैं और सभी इस युवा लड़की की तारीफ पर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "ये बहुत शानदार है." एक दूसरे ने लिखा है कि, "आपकी प्रतिभा देखने लायक है, यू आर अमेजिंग."
ये भी पढ़ें:
डीजे पर बच्चे ने किया फुल एनर्जी के साथ डांस, आप भी वीडियो देखकर इस बच्चे के फैन हो जाएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















