Video: दो कुर्सी पर चढ़कर स्टंट कर रही थी लड़की, फिर एक चूक होते ही सीधा नीचे! देखें वीडियो
Viral Video: एक लड़की कुर्सी पर संतुलन साधने का हुनर दिखाने की कोशिश करते हुए वायरल वीडियो में नजर आती है, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि वो रोस्ट हो जाती है.

Chair Stunt Trending Video: सोशल मीडिया पर हर कोई वायरल होना चाहता है और अपने वीडियो पर मिलियन व्यूज-लाइक्स पाने के लिए कुछ अलग कंटेंट बनाकर पॉपुलर होने की सोचता है. ऐसे में वो अपने टैलेंट या हुनर के बलबूते ऐसा करने की सोचता है...ऐसा ही कुछ एक युवा लड़की को भी करनी की सूझी और चेयर बैलेंसिंग एक्ट (Chair Balancing Act) के अपने टैलेंट को रिकॉर्ड करती वीडियो में नजर आती है, लेकिन जरा सी चूक से वो बैलेंस खोकर गिर जाती है.
वायरल हो रही इस इंस्टाग्राम रील (Viral Instagram Reel) में लड़की चेयर बैलेंसिंग एक्ट करती हुई कैप्चर की गई है. वीडियो में दो कुर्सियों को एक के पीछे एक रखा हुआ देखा जा सकता है. ये लड़की पहले एक कुर्सी पर अपना कदम रखती है और दूसरी कुर्सी पर बढ़ने के लिए दूसरी कुर्सी को नीचे की ओर झुकाती है. पहले तो सब ठीक रहता है, लेकिन जैसे ही वह अपना एक्ट खत्म करके नीचे उतरने ही वाली होती है, वैसे ही उसका सारा खेल बिगड़ जाता है और वो हड़बड़ा कर गिर जाती है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल है लड़की का स्टंट वीडियो
इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर memecentral.teb नाम की आईडी से शेयर किया गया है और वीडियो पर दिए टेक्स्ट पर ये लिखकर आता है कि, “पापा की लड़की उड़ने की तैयारी कर रही." इस वीडियो में लड़की का टैलेंट वाकई देखने लायक है, लेकिन जरा सी चूक से उसका ये स्टंट गड़बड़ा जाता है और इसी वजह से यूजर्स इस लड़की को रोस्ट करने लगते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Video: बेटी की दबंगई...पत्नी पर शख्स ने उठाया हाथ तो बच्ची ने पापा को जड़ दिया थप्पड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























