चलती ट्रेन के दरवाजे पर स्टंट कर रही थी लड़की, अचानक फिसला हाथ और फिर...देखें खौफनाक वीडियो
लड़की ट्रेन के खुले दरवाजे के दोनों हैंडल पकड़कर बाहर की ओर झुकी हुई होती है. वो स्टंट करती है, कैमरे की तरफ देखती है और जैसे किसी फिल्मी सीन को असलियत में जी रही हो.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खौफनाक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वीडियो में एक लड़की तेज रफ्तार ट्रेन के दरवाजे पर लटकते हुए हवा से बातें कर रही होती है. कैमरे में वो मुस्कुराती है, बाल उड़ते हैं और उसके चेहरे पर ऐसा आत्मविश्वास होता है मानो वो खतरों की खिलाड़ी हो. उसके पीछे दौड़ती पटरियों की आवाज, हवा की सनसनाहट और ट्रेन की गति सब मिलकर एक ऐसे सीन को जन्म देते हैं जो पहले रोमांचक लगता है, लेकिन अगले ही पल एक भयानक हादसे की आहट होती है और फिर....फिलहाल वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.
ट्रेन से लटककर स्टंट कर रही लड़की का फिसला हाथ
लड़की ट्रेन के खुले दरवाजे के दोनों हैंडल पकड़कर बाहर की ओर झुकी हुई होती है. वो स्टंट करती है, कैमरे की तरफ देखती है और जैसे किसी फिल्मी सीन को असलियत में जी रही हो. लेकिन तभी अचानक एक पल ऐसा आता है जब उसका हाथ फिसल जाता है. सेकेंड भर का वो मंजर ऐसा है जिसे देख किसी की भी सांस अटक जाए. लड़की दरवाजे से सीधी नीचे पटरी की ओर गिरती है और कैमरा एक झटके में हिल जाता है. हालांकि लड़की का हाथ ऐसे वक्त पर फिसलता है जब ट्रेन रुकने की अवस्था में आ जाती है. जिससे लड़की को कोई चोट नहीं लगती और एक बड़ा हादसा टल जाता है.
View this post on Instagram
फिर ऐसे बची जान
इस भयानक सीन के बाद वीडियो में जो अगला हिस्सा सामने आता है, उसमें पता चलता है कि हादसे के वक्त ट्रेन बहुत स्लो हो चुकी थी और रुकने वाली अवस्था में थी. इसीलिए लड़की की जान बच गई, लेकिन उसके गिरने का दृश्य इतना डरावना है कि देखने वालों के दिल दहल जाएं. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे बेवकूफी की हद बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि "सिर्फ कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए जान जोखिम में डालना जरा भी समझदारी नहीं है."
यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है... पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज
यूजर्स ने लगाई फटकार
वीडियो को munevvernizam नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कब अक्ल आएगी लोगों को. एक और यूजर ने लिखा...तुम्हारे घर वाले मारते नहीं हैं क्या? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पापा की परी के अभी पर कट जाते.
यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















