Delhi Metro में डांस करती लड़की का वीडियो वायरल, लोगों ने पूछा: ये सब क्या हो रहा है...?
Viral Video: दिल्ली मेट्रो में डांस करती एक लड़की के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो को मेजर डीपी सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए सवाल किया है कि ये क्या हो रहा है.

Delhi Metro Trending Video: मेट्रो में अक्सर यात्रियों को लंबी-लंबी जर्नी करते हुए देखा गया है. कुछ लोग अपने मेट्रो के सफर को बिलकुल भी बोरिंग नहीं बनाना चाहते हैं इसलिए कई तरीके ईजाद करते हैं. इस दौरान उन्हें टाइम पास करने के लिए म्यूजिक सुनते, नॉवेल पढ़ते, मोबाइल का इस्तेमाल करते या फिर नींद की एक झपकी लेते हुए भी कैप्चर किया जाता है ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मेट्रो रेल के अंदर ही गाना बजाना भी चालू कर देते हैं और कुछ तो डांस भी करने लगते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल पर वायरल हुआ है, जिसमें एक युवती को मेट्रो रेल के अंदर डांस करते हुए देखा का सकता है. मेजर डीपी सिंह ने इस डांस क्लिप को ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें दो लड़कियों को अपना एक डांस वीडियो बनाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. वीडियो को शुरुआत में एक लड़की लोगों की भीड़ के बीच मेट्रो में अपनी सहेली को नाचते हुए रिकॉर्ड करने की कोशिश करती नजर आती है. लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है.
वीडियो देखिए:
Ye kya hai ? 🤔🤔@OfficialDMRC@DCP_DelhiMetro pic.twitter.com/M6wTr59e1R
— Major D P Singh (@MajDPSingh) March 2, 2023
दिल्ली मेट्रो के अंदर लड़की ने बनाई रील
वायरल वीडियो में आपने देखा कि नारंगी रंग के क्रॉप टॉप में एक लड़की दिल्ली मेट्रो के कोच के अंदर नाच रही है, जबकि उसकी सहेली अपने फोन पर इस डांस को रिकॉर्ड कर रही है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस डांस वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "बस लाइफ में इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए" एक दुसरे यूजर ने लिखा है कि, "और मैं शरमा कर अपना डांस बंद कर देती हूं, जब मेरी मां मेरे कमरे में आती है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "दिल्ली मेट्रो में क्या हो रहा है, अब बस रील्स बनती है."
ये भी पढ़ें: ब्रा-पैंटी पहने नजर आए पुरुष, इस देश में महिलाएं नहीं कर सकती अंडरगारमेंट्स की मॉडलिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















