पहले खराब ड्राइविंग... फिर दीवार में ठोंक दी कार, हादसे के बाद महिला ड्राइवर फरार
Viral Video: इन दिनों एक सड़क हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की को लापरवाही से कार चलाने के कारण दीवार में घुसते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं.

Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें हादसों से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. दुनियाभर में आए दिन हादसे होते ही रहते हैं. जिनमें बड़ी तादाद में लोगों को अपनी जान गंवाते देखा जाता है. वहीं हादसों के वीडियो यूजर्स को भविष्य में ऐसी गलतियां दोहराने से रोकते नजर आते हैं. इन दिनों एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला ड्राइवर की वजह से कार दीवार में घुस जाती है.
आमतौर पर सड़क पर होने वाले हादसे लोगों के जल्दबाजी में होने और लापरवाह तरीके से वाहन चलाने के कारण ही होते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में हम एक महिला को जल्दबाजी में देख सकते हैं. जो मौका पाते ही अपनी कार को काफी तेजी से चलाते हुए सड़क पार करने की कोशिश करती है कि वह उस पर से अपना नियंत्रण खो देती है. जिसके कारण एक बड़ा हादसा हो जाता है.
View this post on Instagram
हादसे के बाद भागी लड़की
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वहीं इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Cars Accident नाम के एक पेज पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में महिला जैसे ही अपनी कार को तेजी से चलाती है वह सड़क पार करते हुए एक दीवार में टक्कर मार देती है. जिससे ईंटों की दीवार टूट कर बिखर जाती है. इसके बाद महिला कार से बाहर आती है और डर के कारण हादसे वाली जगह से भागते नजर आती है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
फिलहाल यह सारी घटना सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. जिसके सोशल मीडिया पर सामने आने पर यह सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है, वहीं 85 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स इस पर फनी रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि हमें सड़क पर वाहन चलाते समय लापरवाही कभी भी नहीं बरतनी चाहिए और जल्दबाजी में वाहन नहीं चलाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर लेते समय हुआ हादसा, छत की दीवार टूटते ही मातम में बदला खुशी का माहौल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















