Video: प्लेट में परोसी गई मछली अचानक हो गई जिंदा, चॉपस्टिक को काटते देख घबराए यूजर्स
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो यूजर्स के रातों की नींद को उड़ा रहा है. जिसमें एक रेस्टोरेंट के अंदर खाने की प्लेट में परोसी गई मछली को अचानक जिंदा होते देखा जा रहा है.

Shocking Viral Video: दुनियाभर के अलग-अलग देशों में कई तरह के लोग पाए जाते हैं. जिनका रहन-सहन से लेकर खान-पान बिल्कुल ही अलग होता है. कुछ ऐसी भी जगहें होती हैं. जहां कीड़े-मकोड़े से लेकर कुछ जीवों को जिंदा ही खाया जाता है. आमतौर पर चीन, थाईलैंड, वियतनाम और जापान में लोगों को इस तरह की अजीबोगरीब डिश खाते देखा जाता है. जिस वहां के लोग बड़े ही चाव से खाते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक रेस्टोरेंट के अंदर बेहतरीन अंदाज में खाने से सजी हुई प्लेट में जिंदा मछली को देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के साथ ही उसे खाने वाले शख्स के होश उड़ गए हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी यूजर्स को हैरत में डाल दिया है. वीडियो को जापान का बताया जा रहा है.
Fish served at restaurant bites chopstick😳 pic.twitter.com/PnkG6xt1Ig
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) February 13, 2023
अचानक जिंदा हुई मछली
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. जिसे @OTerrifying नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक प्लेट पर खाने को बेहतरीन अंदाज में सजा हुआ देखा जा रहा है. जिसमें एक मछली भी नजर आ रही है. जैसे ही शख्स मछली को खाने के लिए अपना चॉपस्टिक आगे बढ़ाता है तो मछली में जान आ जाती है और वह चॉपस्टिक को ही काटने लगती है. जिसे देख यूजर्स को काफी हैरानी होती है.
वीडियो को मिले 15 मिलियन व्यूज
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 15.2 मिलियन तकरीबन एक करोड़ 52 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 90 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने इसे बेहद दर्दनाक बताया है तो वहीं एक अन्य यूजर्स ने इसे क्रूर कहा है. कुछ यूजर्स ने मजे लेते हुए कहा है कि शायद खाना पकाने वाला शेफ ज्यादा ही थक गया था.
यह भी पढ़ेंः Video: बिना सोचे समझे उम्रदराज शख्स से भिड़ा शख्स, एक ही पंच में कर दिया ढेर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















