एक जैसी दिख रही इन बिल्लियों में खोजिए तीन अंतर...10 सेकंड में जवाब देने वाला कहलाएगा नवाब
यह असल में एक "अंतर खोजो" पहेली है, जिसमें दो एक जैसी दिखने वाली तस्वीरों में तीन छोटे मगर काबिल-ए-गौर फर्क छिपे हैं. और इन्हें ढूंढना सबके बस की बात नहीं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खास किस्म की तस्वीर लोगों के दिमाग का दही बना रही है. पहली नजर में देखने पर दो बिल्लियां एक जैसी नजर आती हैं. दोनों मस्त नींद में लिपटी हुई, गले में रंग-बिरंगा मफलर और पैरों को सिकोड़े आराम फरमा रही हैं. पर जनाब, यही तो चाल है इस ऑप्टिकल ट्रिक की! यह असल में एक "अंतर खोजो" पहेली है, जिसमें दो एक जैसी दिखने वाली तस्वीरों में तीन छोटे मगर काबिल-ए-गौर फर्क छिपे हैं. और इन्हें ढूंढना सबके बस की बात नहीं.

एक जैसी दिखने वाली बिल्लियों में छुपे हैं तीन राज
सोशल मीडिया की दुनिया में एक बार फिर से एक मजेदार ऑप्टिकल इल्यूजन ने लोगों की आंखों की परीक्षा लेनी शुरू कर दी है. इस बार तस्वीर में दो बेहद क्यूट और आराम से सोती हुई बिल्लियां दिखाई दे रही हैं. पहली नजर में आपको लगेगा कि दोनों बिल्लियां हूबहू एक जैसी हैं. लेकिन जरा गौर से देखिए, क्योंकि इसी मासूमियत में छिपे हैं तीन बड़े फर्क, जो आपकी नजरों की परख का टेस्ट लेंगे. तस्वीर में दोनों बिल्लियां ग्रे रंग की हैं, नीली और हरे रंग की धारियों वाला मफलर पहने हुए हैं और एक जैसी मुद्रा में सो रही हैं. लेकिन अगर आप तेज नजरों वाले हैं, तो आपको ये तीन अंतर जरूर दिख जाएंगे.

यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल
ये रहा जवाब
मफलर का डॉट पैटर्न – पहली बिल्ली के मफलर में ऊपर की ओर हल्के नीले रंग के डॉट्स हैं, जबकि दूसरी वाली बिल्ली के मफलर में उसी जगह डॉट्स की संख्या और पैटर्न में थोड़ा बदलाव है.
पूंछ की पोजिशन – बाईं तरफ वाली बिल्ली की पूंछ थोड़ी सी बाहर निकली हुई है, जबकि दाईं तरफ वाली की पूंछ कुछ अलग एंगल में मुड़ी है.
पंजे का डिजाइन – दोनों बिल्लियों के पिछले पैरों के पंजों में फर्क है. एक में पंजे के पास के निशान हल्के हैं और दूसरे में ज्यादा गहरे दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल
Source: IOCL





















