10 रुपये में खिलाए बस 7 गोलगप्पे, गुस्साए शख्स ने बीच सड़क पर दुकानदार को जमकर पीटा, देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गोलगप्पे वाले को जमकर पीट रहा है, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने 10 रुपये के बस 7 गोलगप्पे खिलाए.

गोलगप्पे एक ऐसा स्ट्रीट फूड है, जिसे खाना हर कोई पसंद करता है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर एजग्रुप का व्यक्ति चाव से गोलगप्पे खाता है. हर जगह गोलगप्पे का रेट अलग-अलग होता है. कोई 10 रुपये के 3 गोलगप्पे देता है तो कोई 4 देता है. कई दुकानदार ऐसे भी हैं, जो 10 रुपये के 6 गोलगप्पे देते हैं. हालांकि क्या आपने आज के इस महंगाई वाले दौर में 10 रुपये के 7 गोलगप्पे खाएं हैं? बेशक नहीं खाए होंगे, क्योंकि महंगाई की मार गोलगप्पे भी झेल रहे हैं. अगर कोई दुकानदार 10 के 7 गोलगप्पे खिला दे तो लोगों की बल्ले-बल्ले हो जाए. लेकिन एक शख्स ने 10 रुपये के 7 गोलगप्पे खिलाने पर दुकानदार का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गोलगप्पे वाले को जमकर पीट रहा है, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने 10 रुपये के बस 7 गोलगप्पे खिलाए. शख्स को 10 रुपये के 7 गोलगप्पे इतने कम लगे कि उसने गोलगप्पे वाले से झगड़ना शुरू कर दिया. मारपीट करने वाले शख्स का नाम किशोर कुमार बताया जा रहा है. जबकि गोलगप्पे वाले की पहचान राम सेवक के रूप में हुई है.
बीच सड़क पर छिड़ी जंग
जानकारी के मुताबिक, यह मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का बताया जा रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स गोलगप्पे वाले से कैसे बीच सड़क पर हाथापाई कर रहा है. सड़क से लगातार गाड़ियां गुजर रही हैं और शख्स इस बात से बेफिक्र गोलगप्पे वाले की धुनाई कर रहा है. जिस वक्त इन दोनों के बीच जंग छिड़ी हुई थी, उस वक्त आसपास कई लोग मौजूद थे. लेकिन कोई भी बीच बचाव करने के लिए नहीं आया. लोग सिर्फ खड़े होकर वीडियो बनाते रहे.
यूजर्स के कमेंट पढ़कर आ जाएगी हंसी
वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने फनी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कहा, '10 रुपये में 7 गोलगप्पे कहां मिलते हैं भाई.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'और हम ये उम्मीद कर रहे हैं कि इंडिया वर्ल्ड पॉवर बनेगा.' एक अन्य यूजर ने कहा, '10 रुपये में 7 गोलगप्पे चाहिए, लेकिन एक लीटर पेट्रोल ये लोग 1 हजार रुपये में भी खरीद लेंगे.'
ये भी पढ़ें: मरने का बाद इंसान कहां जाता है? उसको क्या दिखाई देता है? 5000 मरीजों पर रिसर्च करने वाले डॉक्टर ने खोला 'राज'
Source: IOCL





















