फ्रैक्चर तो होते रहते हैं, IPL नहीं रुकना चाहिए! हाथ पैर में बंधा था प्लास्टर और मैच देखने पहुंच गया शख्स, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स जिसके हाथ पैरों में प्लास्टर बंधा हुआ है, क्रिकेट के मैदान पर पहुंचकर अपनी पसंदीदा टीम लखनऊ को सपोर्ट कर रहा है.

क्रिकेट को लेकर बाकी देशों में कितनी दीवानगी है ये तो वहां होने वाले मैचों में दर्शकों की संख्या से ही पता लग जाता है. लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट को एक धर्म की तरह देखा जाने लगा है. जहां लोग इसके लिए इतने पागल हैं कि न तो बीमारी देखते हैं और न ही शरीर पर लगी चोट. बस पहुंच जाते हैं अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने. इन सब में भी अगर देखें तो आईपीएल के लोग इतने दीवाने हैं कि किसी भी हद से गुजरने को तैयार रहते हैं. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स जिसके हाथ पैरों में प्लास्टर बंधा हुआ है, क्रिकेट के मैदान पर पहुंचकर अपनी पसंदीदा टीम लखनऊ को सपोर्ट कर रहा है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी हैरान हैं.
टूटे हाथ पैर लेकर मैच देखने पहुंचा आईपीएल फैन
आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इसका जोश एकदम हाई है. लोग भर भरकर स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में एक जुनूनी फैन का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जहां कोई भी इंसान हाथ पैर टूटने के बाद अपने बिस्तर पर आराम करता है और डॉक्टर से दवाएं लेता है, वहीं ये शख्स टूटे हाथ पैर लेकर आईपीएल मैच देखने स्टेडियम पहुंचा है. हाथ में लखनऊ सुपर जायंट्स का झंडा लिए शख्स दर्द से कहरा रहा है, लेकिन उसका जोश है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा.
View this post on Instagram
हाथ पैरों में बंधा था प्लास्टर
वीडियो में शख्स स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में खड़ा है, हाथ लटका हुआ है, पैर भी पट्टी में लिपटा है लेकिन चेहरे पर जो मुस्कान है, वो बताती है कि IPL का टिकट मिल गया है, अब दर्द-वर्द की चिंता बाद में. लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं "भाई, इसे कहते हैं असली फैन." शख्स को देखकर आपके मुंह से भी यही निकलेगा कि हाथ पैर तो टूटते रहेंगे, मैच का मजा कम नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'
यूजर्स ने बताया सच्चा फैन
वीडियो को naughtyworld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये है डाई हार्ड फैन. एक और यूजर ने लिखा...भाई आरसीबी वालों को इससे सीखना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हाथ पैर तो टूटते रहते हैं, मजा कम नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























