Watch: दुलहन ने फेरों के समय कर दी इतनी बड़ी गलती, दूल्हा रह गया सन्न, पंडित को पड़ा टोकना
Wedding Video: फेरों के दौरान पूछा जाता है कि कितने फेरे हो गए. इस पर एक्साइटेड दूल्हन तपाक से कहती है चार. मजेदार बात ये है कि दूल्हन का ये जवाब गलता होता है जिसपर दूल्हा भी काफी हैरान दिखाई देता है.

Funny Bride Video: शादियां इन दिनों ग्लैमर और फोटोशूट्स का दूसरा नाम बन गई हैं. हर कोई अपनी शादी के एक एक लम्हे को हमेशा के लिए कैद कर लेना चाहता है और इसके लिए सभी कैमरे में एक पल को रिकॉर्ड कर लेते हैं. ऐसे में शादियों के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में दुल्हन अपनी शादी में ऐसी गलती करती है कि खुद पंडित जी को उसे ठीक करने के लिए बीच में बोलना पड़ता है.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फेरों के दौरान पूछा जाता है कि कितने फेरे हो गए. इस पर एक्साइटेड दूल्हन तपाक से कहती है चार. मजेदार बात ये है कि दूल्हन का ये जवाब गलता होता है जिसपर दूल्हा भी काफी हैरान दिखाई देता है. सभी हंसने लगते है और फिर पंडित जी दूल्हन को सही करते हुए कहते हैं पांच फेरे हो गए हैं. इस पर दूल्हन हंसने लगती हैं.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर दुल्हन का ये मासूमीयत भरा वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स दूल्हन के इस अंदाज पर खूब हंस रहे हैं. इसके साथ ही कुछ लोगों का कमेंट बॉक्स में कहना है कि दूल्हन अपनी शादी से इतनी बोर हो गई कि वो फेरे भी गिनना भूल गई.
ये भी पढ़ें:
Watch: बच्चे का ऐसा रूप नहीं देखा होगा आपने, एक्सप्रेशन देखते ही छूट जाएगी हंसी
Watch: बुजुर्ग चाचा की इस साइकिल ने लोगों को चौंकाया, साइकिल का है कमाल का लुक
Source: IOCL






















