20 साल की नौकरी का इनाम ओमेगा की लग्जरी वॉच, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल
Viral Video: इस प्यारे पल का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी और आप भी कहेंगे कि वाह वफादारी हो तो ऐसी.

कहते वफादारी हर चीज में होती है. चाहे प्यार हो, परिवार हो या फिर नौकरी. ये चीजें लंबी तभी चलती जब इनमें वफादारी का बहाव हो और निभाया दोनों ओर से जाए. ऐसा ही कुछ हुआ Emirates के एक पायलट के साथ जिसे 20 साल की वफादारी का ईनाम एयरलाइन ने ऐसा दिया कि वो खुशी से झूम उठा और उसके इस प्यारे पल का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी और आप भी कहेंगे कि वाह वफादारी हो तो ऐसी.
20 साल की नौकरी का कंपनी ने दिया खूबसूरत तोहफा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यूएई की एयरलाइन Emirates के एक पायलट को अपना गिफ्ट अनबॉक्स करते हुए देखा जा सकता है. चेहरे पर मंद मुस्कान और आंखों में चमक साफ दिखा रही है कि इस गिफ्ट को कमाने के लिए सालों लगाए हैं और मेहनत की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पायलट गिफ्ट को अनबॉक्स करता है उसमें से चमचमाती हुई लग्जरी ओमेगा वॉच निकलती है. जिसे देखने के बाद कैमरा मैन भी हैरान रह जाता है और पायलट जिसे ये इनाम मिला है उसके चेहरे की मुस्कान ही ये बताने के लिए काफी है कि वफादारी का सही ईनाम उसे मिल चुका है. किसी एयरलाइन में 20 साल का वक्त बिताना हर किसी के बस की बात नहीं होती है.
View this post on Instagram
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को thatdubaipage नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....20 साल की नौकरी का तोहफा केवल एक घड़ी नहीं हो सकती, इन्हें इससे भी ज्यादा मिला होगा. एक और यूजर ने लिखा...तोहफे का कोई मोल नहीं होता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वफादारी ही सबसे बड़ा तोहफा है जो खून में होती है, इसे बनाया या अलग से पैदा नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























