World Richest Man: इस शख्स ने किया बड़ा दावा- Elon Musk को पछाड़ 7 मिनट के लिए बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी
Richest Man in the World: मैक्स फोश ने एक वीडियो बनाकर शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने एक कंपनी बनाई थी जिससे बाद वह 7 मिनट के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे.

Trending News: मैक्स फोश नाम के एक यूट्यूबर ने दावा किया है कि वह 7 मिनट के लिए दुनिया का सबसे अमीर शख्स बन गया था. इस बात की जानकारी उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करके दी है. बता दें कि मैक्स फोश के यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
मैक्स फोश ने एक वीडियो बनाकर शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने एक कंपनी बनाई थी जिससे बाद वह 7 मिनट के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे, लेकिन बाद में उन्हें वह कंपनी बंद करनी पड़ी क्योंकि ब्रिटिश अथोरिटी ने उसे धोखाधड़ी करार दिया था जिसके चलतें उन्हें कंपनी बंद करनी पड़ी.
इस वीडियो में मैक्स फोश दावा कर रहे हैं कि उन्होंने सात मिनट के लिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ दिया था. वीडियो में उन्होंने इसके पेपर भी दिखाए हैं. फोश का कहना है कि उन्होंने मार्केट कैपिटलाइजेशन का फायदा उठाया था.
उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में कंपनी बनाना काफी आसान है. इसके लिए आपको अनिवार्य रूप से एक फॉर्म भरना होता है. इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में अपने बिजनेस वेंचर्स का नाम 'अनलिमिटेड मनी लिमिटेड' बताया. इसके अलावा बताया कि वह कंपनी में मैक्रॉनी, नूडल्स, सोसेज और इससे ही जुड़े आटे के प्रोडक्ट बनाएंगे.
फोश अपने बिजनेस वैंचर के शेयर बांटना चाहते थे. इसकी बिजनेस वैल्यू उन्होंने दस हजार करोड़ की रखी और एक शेयर की कीमत 5 लाख रुपये रखी गई लेकिन निवेशक उनके झांसे में नहीं आए सिर्फ 1 महिला ने ही उनका शेयर खरीदा था. इसके बाद ब्रिटिश अथोरिटी ने उनको एक पत्र भेजकर कंपनी को बंद करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:
Watch: चोर को पुलिस से बचाना पड़ा महंगा, अब ऐसी गलती करने से पहले 100 बार सोचेगा शख्स
टॉप हेडलाइंस

