Video: स्टेज पर दो बुजुर्गों ने किया धाकड़ नागिन डांस, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो बुजुर्गों को शादी के दौरान डीजे पर नागिन सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते देखा जा रहा है.

Funny Dance Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन (Wedding Season) जोरों पर है, ऐसे में हर किसी को शादियों में शामिल होते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी शादियों का असर पड़ता दिख रहा है. जहां दूल्हा और दुल्हन के कई वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रेंड करते रहते हैं. वहीं इन दिनों बाराती भी धमाल मचाने में किसी से पीछे नहीं दिख रहे हैं. जिनके वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं.
शादियां कई परिवारों के लिए खुशी लेकर आती है. इस दौरान कई लोगों को एक-दूसरे की खुशी में शामिल होकर झूमते देखा जाता है. शादियों के दौरान कई तरह के डांस वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देख यूजर्स थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देख यूजर्स अपनी हंसी को काबू में नहीं कर पाते हैं.
जिसकी मस्ती जिंदा है... उसकी हस्ती जिंदा है...
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 7, 2022
वरना ये मान लो मेरे भाई... वो शख्स जबरदस्ती जिंदा है...#Viral #ViralVideos #ageisjustanumber pic.twitter.com/JstzI3uVaX
बुजुर्गों ने किया धमाकेदार नागिन डांस
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें दो बुजुर्गों को शादी के डांस स्टेज पर समा बांधते देखा जा रहा है. वायरल हो रही इस क्लिप को ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में दो बुजुर्गों को स्टेज पर डांस करते हुए नागिन सॉन्ग पर धमाकेदार नागिन डांस करते देखा जा रहा है.
वायरल हुआ नागिन डांस
शादियां बिना नागिन डांस के अधूरी ही रह जाती हैं, ऐसे में कोई ना कोई शादियों के दौरान बीन की धुन पर नागिन डांस करते दिखाई देता ही है. फिलहाल काफी उम्रदराज होने के बाद भी बुजुर्गों का इस तरह से नागिन डांस करना हर किसी को पसंद आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे सोशल मीडिया के कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः
Video: सड़क पर हैरतअंगेज अंदाज में स्कूटी चला रही महिला, यूजर्स बोले- पापा की परी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























