Video: फेवरेट रेस्टोरेंट में बुजुर्ग महिला की मिली बर्थ डे की ट्रीट, इमोशनल कर देगा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक बुजुर्ग महिला का वीडियो सामने आया है. इसमें उस महिला को उसके फेवरेट रेस्टोरेंट में बर्थ डे पर मिले सरप्राइज पर खुश होते देखा जा रहा है.

Viral Birthday Video: हर एक शख्स के जीवन में उसका जन्मदिन (Birthday) बेहद अहम स्थान रखता है. ऐसे में सभी अपने जन्मदिन को बेहद ही खास अंदाज में मनाना पसंज करते हैं. फिर यह आपकी उम्र के आखिरी पड़ाव के जन्मदिन हो तो यह और भी खास हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है. जिसमें एक 84 वर्षीय महिला को अपना जन्मदिन मनाते देखा जा रहा है. इस दौरान महिला को भावुक होते देख हर किसी का दिल पिघल गया है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आए यूजर्स का दिल पिघला देने वाले वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में देखा जा रहा है, जो की अपने पति के साथ बैठी दिख रही है. इसी दौरान उसकी रेस्टोरेंट का स्टाफ जोर-जोर से बुजुर्ग महिला के जन्मदिन को अनाउंस कर उसे विश करते देखा गया. ऐसा होने पर बुजुर्ग महिला काफी भावुक होते नजर आई.
View this post on Instagram
इमोशनल कर देगा वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया पर गुड न्यूज डॉग नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इसमें बुजुर्ग महिला के दिए रिएक्शन को देख यूजर्स का दिल पिघलते देखा जा रहा है. वहीं वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में 'यह बहुत प्यारा है. जन्मदिन मुबारक हो, रोज़ी!' लिखा हुआ है. वीडियो में बुजुर्ग के महिला के एक्सप्रेशन देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी भावुक होते नजर आ रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
फिलहाल यह सरप्राइज वीडियो (Surprise Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर हर किसी को पसंद आ रहा है. ज्यादातर यूजर्स अपने लिए अपने दोस्तों से ऐसे ही सरप्राइज बर्थडे पार्टी (Birthday Party) प्लान करने की बात करते नजर आ रहे हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 मिलियन व्यूज मिल गए हैं और 2 मिलियन यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: सोती हुई शेरनी को छेड़ना शेर को पड़ा भारी, जंगल के राजा को याद दिला दी नानी
Viral Video: नासिक टोल बूथ पर भिड़ुी दो महिलाएं , एक दूसरे के बाल पकड़कर दोनों ने की धक्का-मुक्की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















