'मोनिका ओ माई डॉर्लिंग' गाने पर दादी ने किया धमाकेदार डांस, दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे आप
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग दादी को धमाकेदार अंदाज में डांस करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं.

Dance Viral Video: अक्सर यूजर्स अपने दिनभर की थकान मिटाने या फिर दिन की अच्छी शुरूआत करने के लिए सोशल मीडिया को खंगालते नजर आते हैं. जिस दौरान कुछ हैरतअंगेज वीडियो पहली ही नजर में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने के साथ ही उनके चेहरे पर हंसी ला देते हैं. इनमें सबसे ज्यादा योगदान डांस वीडियो का होता है. जिसे ज्यादातर यूजर्स देखना पसंद करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही धमाकेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
वायरल हो रहे वीडियो में एक उम्रदराज दादी को डांस करते देखा जा रहा है. खास बात यह है कि दादी काफी ज्यादा उम्रदराज होने के बाद भी अपनी उम्र को पीछे छोड़ते नजर आ रही है. जिसे देख यूजर्स को काफी हैरानी हो रही है. जिस उम्र में लोग ठीक से चल फिर पाने में असमर्थ होते हैं. उस उम्र में बुजुर्ग दादी को कमर लचकाते हुए डांस करते देख यूजर्स ने दांतों तले उंगलियां दबा ली हैं.
View this post on Instagram
दादी ने किया हैरतअंगेज डांस
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर viralbhayani नाम के प्रोफाइल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में 'दादी जी क्या बात है' लिखा हुआ है. वहीं वीडियो में नजर आ रही बुजुर्ग दादी 'मोनिका ओ माई डॉर्लिंग' गाने पर धमाकेदार अंदाज में थिरकते हुए ठुमके लगाती दिख रही हैं. यहीं कारण है कि यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 44 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और मात्र 16 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'जिंदगी जियो तो ऐसे जियो'. एक अन्य ने लिखा कि बॉलीवुड के पुराने गाने ही आपको ऐसा करने पर मजबूर कर देते हैं.दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि दादी जी ने डांस के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ेंः महिला ने माथे पर बनवाया पति के नाम का टैटू, वीडियो को मिले 12 मिलियन व्यूज
Source: IOCL






















