ई बिहार है बाबू...ई-रिक्शा ड्राइवर की ड्राइविंग स्किल्स देखकर कांप जाएगा कलेजा; वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: चाचा स्टाइल में लेटे हुए ऐसे फील ले रहे हैं जैसे ये कोई ‘हाइवे स्पा’ हो और पीछे आती हवा उनकी मसाज कर रही हो. बिहारी बाबू का ये अंदाज अब लोगों को खूब भा रहा है.

सड़क पर ट्रैफिक था, हवा में ठंडक थी और जनाब को रोमांच की इतनी तलब थी कि इन्होंने पूरा बिस्तर ही गाड़ी पर लाद लिया और खुद उस पर लेटकर निकल पड़े जिंदगी का ‘ओपन रूफ अनुभव’ लेने. जी हां, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स तेज रफ्तार हाइवे पर चलते ई-रिक्शा के पीछे लदे लकड़ी के फर्श पर पेट के बल लेटा हुआ है जैसे कोई “चलती सड़क पर सपनों का बिस्तर” मिल गया हो. ना हेलमेट. ना सीट बेल्ट. और ना ही कोई डर. बस स्टाइल में लेटे हुए ऐसे फील ले रहे हैं जैसे ये कोई ‘हाइवे स्पा’ हो और पीछे आती हवा उनकी मसाज कर रही हो. बिहारी बाबू का ये अंदाज अब लोगों को खूब भा रहा है.
ई-रिक्शा को बनाया हवाई जहाज और मौज लेने लगे चाचा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स का 'बिंदास अंदाज' लोगों को हैरान भी कर रहा है और हंसा-हंसा कर लोटपोट भी कर रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ई-रिक्शा तेज रफ्तार में हाइवे पर दौड़ रहा है और उसके पीछे एक बड़ा लकड़ी का फर्श लदा है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह नहीं, बल्कि उस फर्श पर पेट के बल लेटा हुआ एक इंसान है, जो ऐसे सुकून में दिख रहा है जैसे सुबह-सुबह गांव के आंगन में चारपाई पर लेटकर धूप सेंक रहा हो.
ई बिहार है बाबू,
— Manish Yadav (@itsmanish80) July 12, 2025
यहां के लोग थूक के माथा में छेद कर देते हैं 😜
📍 मरीन ड्राइव, पटना pic.twitter.com/0t3xsfw3CG
चाचा का स्टंट देख हैरान हुए लोग
ना कोई सुरक्षा. ना कोई डर. ना ही कोई चिंता. जनाब ऐसे लेटे हैं जैसे सड़क उनकी प्राइवेट प्रॉपर्टी हो और ई-रिक्शा उनका पर्सनल याक-प्रोसेसर. वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस देसी स्टंटबाज को खुद की जान से ज्यादा कैमरे की परवाह है. स्टाइल ऐसा मानो फुल रील मूड ऑन हो और बैकग्राउंड म्यूजिक में "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" बज रहा हो.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @itsmanish80 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ई-रिक्शा वालों ने सभी की नाक में दम किया हुआ है. एक और यूजर ने लिखा...चाचा ज्यादा ना उड़ो, ले जाएगी हवा अपने साथ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, चाचा की फुल ऑन मस्ती.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस

