बत्तख ने की दुकान से चोरी! सामान उठाकर झटपट भागी, भावुक कर देगी आगे की कहानी- वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में दिखता है कि एक सुपर मार्केट के भीतर अचानक एक बत्तख पहुंच जाती है. बत्तख सीधे फूड सेक्शन की ओर जाती है और वहां रखे हॉट डॉग में से एक उठा लेती है.

सोशल मीडिया पर हर दिन अनगिनत वीडियो वायरल होते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधा दिल को छू जाते हैं. इंसान हो या जानवर, मां का प्यार और बच्चों के लिए किए गए त्याग को देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बत्तख सुपर मार्केट से हॉट डॉग लेकर भागती दिखाई देती है. वीडियो को देखने वाले लोग पहले तो हंसी नहीं रोक पाए लेकिन जब उन्होंने इसका असली कारण देखा तो हर कोई भावुक हो गया. वीडियो देखकर आपकी भी आंखें भर आएंगी.
बत्तख ने सुपर मार्केट से चुराया हॉट डॉग!
वायरल वीडियो में दिखता है कि एक सुपर मार्केट के भीतर अचानक एक बत्तख पहुंच जाती है. बत्तख सीधे फूड सेक्शन की ओर जाती है और वहां रखे हॉट डॉग में से एक उठा लेती है. उसका अंदाज बिल्कुल वैसा होता है जैसे कोई इंसान चोरी करके भाग रहा हो. जल्दी-जल्दी कदम बढ़ाते हुए वह इस तरह से भागती है मानो उसे डर हो कि कोई उसे पकड़ न ले. वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि जैसे ही बत्तख तेजी से निकलने की कोशिश करती है, वह एक काउंटर से टकरा कर गिर भी जाती है. लेकिन गिरी हुई बत्तख तुरंत उठती है और भागते-भागते आखिरकार स्टोर से बाहर निकलने में सफल हो जाती है.
Ducks 🤦♂️
— Cloud (@cloud1a7) October 4, 2025
Oh wait. All good 😊 pic.twitter.com/t2cibSnPk5
चुराकर अपने बच्चों को खिलाया खाना
इसके बाद वीडियो का सबसे भावुक करने वाला दृश्य सामने आता है. बत्तख बाहर जाकर उस हॉट डॉग को अपने बच्चों के सुपुर्द कर देती है. छोटे-छोटे बत्तख के बच्चे खुशी-खुशी खाना खाते हैं और यह दृश्य देखकर दर्शकों का दिल पिघल जाता है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों लोग देख चुके हैं और हर कोई मां की ममता और त्याग की तारीफ कर रहा है.
यह भी पढ़ें: ये कैसा रावण है... छोटा हाथी पर निकली जलते हुए रावण की सवारी, वीडियो देखकर दहशत में यूजर्स
वीडियो पर यूजर्स ने जताया संदेह
वीडियो को @cloud1a7 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मां तो मां होती है, लेकिन ये तो एआई वाली मां लग रही है. एक और यूजर ने लिखा...परिवार के लिए चाहे इंसान हो या पक्षी. कुछ भी कर सकता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाह क्या कहने, बत्तख तो कमाऊ चोर निकली.
यह भी पढ़ें: Video: 'मां की गाली देगा?', दिल्ली मेट्रो में सीट विवाद को लेकर बवाल, जमकर हुई हाथापाई, देखें वीडियो
Source: IOCL
























