Video: ऑटो वाले का स्टंट वीडियो वायरल, सिर्फ दो टायर पर ही भगा रहा था गाड़ी
Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ड्राइवर को स्टंट करते हुए अपने ऑटो को दो पहियों पर चलाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं.

Stunt Viral Video: अक्सर हमें कुछ अतरंगी वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद हमारा दिन बन जाता है. वहीं दिन भर अपने काम से परेशान यूजर्स मन बहलाने के लिए ऐसे ही वीडियो की तलाश में सोशल मीडिया की खाक छानते मिलते हैं. जिन्हें देख उनके दिन भर की थकान गायब हो जाती है. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर लंबे समय तक यूजर्स का मनोरंजन करते नजर आते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला है, जिसे देखने के बाद यूजर्स इसे तेजी से शेयर करते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही इस वीडियो में एक सिरपिरे ऑटो ड्राइवर को देखा जा रहा है. जिसकी ऑटो में आप कभी भी नहीं बैठना चाहेंगे. वह सड़क पर अन्य वाहनों से रेस लगाते हुए अपनी ऑटो को हवा में दौड़ाते नजर आने के साथ ही कुछ हैरतअंगेज करते दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
दो पहियों पर ऑटो चलाई
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi नाम के पेज पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में सड़क पर रात के अंधेरे में एक ऑटो ड्राइवर को स्टंट करते हुए देखा जा रहा है. पहले तो वह ऑटो को काफी तेज गति से चलाता है फिर उसे दो पहियों पर खड़ा कर चलाने लगता है.
यूजर्स को भाया वीडियो
सड़क पर दो पहियों पर चल रही ऑटो को देख यूजर्स सकते में आ गए हैं. वहीं यह वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 86 हजार से ज्यादा व्यूज और हजारों यूजर्स ने लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स ऑटो ड्राइवर को सिरफिरा पुकार रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि शायद उसे कुछ ज्यादा ही जल्दी रही होगी.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: पिंजरे में बंद शेर को परेशान कर रहा था शख्स,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















