Watch: अपराधी को पकड़ने के लिए कुत्ते ने लगा दी जान, कब्जे में लेने आई पुलिस की इस हरकत पर उठे सवाल
Video: कुत्ता बीच सड़क पर अपराधी को दोबाचा हुआ है. वह अपराधी के बांह को पकड़ लेता है. अपराधी दर्द से छटपटाता है लेकिन कुत्ता उसे तब तक नहीं छोड़ता, जब तक वह पूरी तरह से काबू में नहीं आता.

Viral Video: कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए अक्सर कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन कई बार उनके द्वारा ट्रेन किए गए कुत्ते भी ये काम कर जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक कुत्ता अपनी जान की बाजी लगाकर अपराधी को पकड़ने में कामयाब होता है. लेकिन अपराधी को दबोचने के लिए पहुंची पुलिस पर सवाल उठने लगे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच विवाद छिड़ गया है. लोग पुलिस की हरकत पर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.
जानें- क्या है पूरा मामला
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता बीच सड़क पर अपराधी को दोबाचा हुआ है. वह अपराधी के बांह को पकड़ लेता है. अपराधी दर्द से छटपटाता है लेकिन कुत्ता उसे तब तक नहीं छोड़ता, जब तक वह पूरी तरह से काबू में नहीं आता. वहीं, अपराधी को पकड़ने पहुंची पुलिस ने पहले कुत्ते को अपराधी से अलग करने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई. इसके बाद दो पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचते हैं. लेकिन अपराधी को कुत्ते से अलग करने की जगह वह अपराधी का पैर पकड़ते हैं और उसे कब्जे में लेने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस की इस हरकत पर लोगों ने सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि अपराधी दर्द में था और उसे कुत्ते से अलग करना चाहिए था.
So the 2 cops just come to hold the guy down but not help to get the dog off his arm?? 💀 pic.twitter.com/5d4K9nhwPO
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) October 27, 2023
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो देखकर यूजर्स भड़क गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इंसानियत के नाते पुलिस को अपराधी को कुत्ते के कब्जे से अलग करना चाहिए था.' एक और यूजर ने लिखा, 'पुलिस का ये रवैया बिल्कुल सही नहीं था.'
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















