डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, एम्बुलेंस के गड्ढे से टकराने के बाद मरा हुआ आदमी हुआ जिंदा, हैरान कर देगा मामला
80 साल के बुजुर्ग दर्शन सिंह इलाज के लिए वह पटियाला के प्राइवेट अस्पताल गए. वहां डॉक्टर ने उन्हें मतृ घोषित कर दिया. लेकिन रास्ते में एंबुलेंस के गड्ढे में टकराने के बाद वो जीवित हो गए.

हिंदुस्तान में एक पुरानी कहावत है 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' यानी जिसकी रक्षा खुद भगवान करते हैं. उसे कोई नहीं मार सकता. इस मामले को जानने के बाद आप भी यही कहेंगे. एक शख्स जिसकी मृत्यु हो चुकी थी. और उसकी डेड बॉडी को एंबुलेंस के सहारे ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते एक गड्ढे मिला जिसमें एंबुलेंस टकराई और उसी वजह से लौट आए मृत व्यक्ति के प्राण. आइये जानते है पूरी खबर.
गड्ढे के चलते जिंदा
मृत व्यक्ति का जीवित हो जाना. वाकई में अपने आप में एक बेहद हैरान करने वाली घटना है. हरियाणा के करनाल जिले से यह मामला सामने आया है. करनाल जिले के निसिंग क्षेत्र में रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग दर्शन सिंह हृदय संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. इसके इलाज के लिए वह अपने बेटे गुरुदेव के साथ पटियाला के प्राइवेट अस्पताल गए. गुरुदेव को डॉक्टर ने बताया कि उनके पिता की धड़कन नहीं चल रही है और उनकी मृत्यु हो चुकी है.
उनकी मृत्यु की खबर मिलने के बाद उनके गांव में यह खबर काफी तेजी से फैल गई. दर्शन सिंह के छोटे बेटे करनाल से पटियाला अपने पिता की डेड बॉडी लेने के लिए पहुंच गए. 'द प्रिंट' से बात करते हुए उन्होंने बताया जब एंबुलेंस कैथल के पास से गुजर रही थी तो उसके टायर उबाल खबर सड़क पर बने हुए बड़े गड्ढे से टकरा गए जिस एंबुलेंस को झटका लगा उसके तुरंत बाद मैं पिताजी के हाथ में हलचल देखी और फिर जब मैं चेक किया तब उनका दिल धड़क रहा था.
लोग कह रहे हैं चमत्कार
दर्शन सिंह के बारे में जब लोगों ने सुना तब वह इस घटना को किसी चमत्कार से काम नहीं कह रहे हैं. आमतौर पर किसी की ऐसे जान बच पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन दर्शन सिंह मौत को मार देकर आए हैं. जब उन्हें वापस अस्पताल में भर्ती किया गया था तब शुरुआत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Girls Dance Video: 'ओ ऐथे आ', गाने पर जुड़वा बहनों ने लगाए जबरदस्त ठुमके, बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे लोग
Source: IOCL























