Jugaad Video: पंखे की मोटर से किसान ने लगाया गजब का जुगाड़, खेत से दूर रहेंगे पशु और पक्षी
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक किसान के हैरतअंगेज जुगाड़ को देख हर कोई दंग रह गया है. किसान के जुगाड़ के कारण पशु और पक्षियों को आसानी से खेत से दूर रखा जा सकता है.

Jugaad Viral Video: देश के ज्यादातर इलाकों में आज भी किसान खुले आसमान के नीचे अपनी फसल को उगाते हैं. जिसमें उसे हर बार कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फसलों में होने वाली बीमारी से लेकर बारिश का समय पर नहीं होना, किसानों को सबसे ज्यादा परेशान करता है. ऐसे में कुछ इलाकों में फसलों को पशु और पक्षियों से भी काफी नुकसान होता है, जो खेतों में घुसकर फसल को चट कर जाते हैं.
फिलहाल पशु और पक्षियों से बचने के लिए किसान कुछ जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं. जिसके लिए वह लकड़ी की मदद से एक इंसान जैसे दिखने वाले ढांचा तैयार कर उस पर कपड़े टांग कर पुतले की तरह इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर इलाकों में अब इस तरह से पुतला बनाकर पशु और पक्षियों को फसल से दूर रखना मुश्किल हो रहा है. जिसका इलाज अब एक किसान ने अपने जुगाड़ तंत्र से निकाल लिया है.
View this post on Instagram
खेती के लिए बेहतर जुगाड़ तकनीक
दरअसल सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ू वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें खेत से पशु और पक्षियों को दूर रखने की एक बेहतरीन ट्रिक दिखाई गई है. किसान का जुगाड़ देशभर के किसानों को काफी पसंद आ रहा है. वायरल हो रही वीडियो में खेत के बीच एक पंखे की मोटर को घूमते देखा जा रहा है. जिस पर एक जंजीर लगी हुई है और यह घूमते समय स्टील के बर्तन से टकरा कर जोरदार आवाज कर रही है. जिसकी आवाज सुन कर जानवर कभी खेत में कदम भी नहीं रखेंगे.
जुगाड़ ने किया इंप्रेस
फिलहाल यह जुगाड़ ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई इस तरह का जुगाड़ लगाने वाले शख्स के दिमाग की सराहना कर रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर jugaadu_life_hacks नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स जुगाड़ को जबरदस्त बताने के साथ ही भारत को जुगाड़ का देश बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: ग्रामीण इलाके के बेहद करीब पहुंच गए बाघ के शावक,
Source: IOCL






















