तकिए के नीचे छिपी मौत! फन फैलाए अचानक बाहर आया कोबरा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी और आप इस मंजर को सोचकर ही थरथराने लगेंगे. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से लोगों को अपनी ओर खींच रहा है.

Trending Video: सांप बेहद खतरनाक और जानलेवा जीव होता है. खासतौर पर तब, जब यह जहरीला हो. इन्हीं में से एक है स्पेक्टिकल कोबरा या फिर ब्लैक इंडियन कोबरा जिसे आम बोलचाल में नाग भी कहा जाता है. ये अगर किसी शख्स को काटकर उसमें जहर छोड़ दे तो 1 घंटे के अंदर अंदर शख्स की मौत होना लाजमी है, बशर्ते की उसे वक्त पर इलाज ना दिया जाए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी और आप इस मंजर को सोचकर ही थरथराने लगेंगे. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
तकिए में घुसा डरावना कोबरा सांप
कुछ जानवर जो जंगल में या कैद में मिलने पर ज्यादातर अजीब लगते हैं, वो उन जगहों पर सबसे डरावने बन सकते हैं जहां उन्हें नहीं होना चाहिए. ऐसे जानवर को अपने घर में पाना बिना किसी शक के सबसे डरावने एक्सपीरियंस की लिस्ट में आप सबसे ऊपर रखेंगे. इंटरनेट पर कुछ इसी तरह की बात को याद दिलाते हुए, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक जानलेवा कोबरा सोफे पर रखे तकिए के कवर में आराम करते हुए पाया गया.
View this post on Instagram
मुश्किल से किया रेस्क्यू
वीडियो में एक महिला को सांप को चोट पहुंचाए बिना पकड़ने की कोशिश करते हुए दिखाया गया, जो लोगों को देखकर काफी परेशान लग रहा है. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वैसे ही वायरल हो गया, जिससे ज्यादातर लोग इस बात से डर गए कि एक कोबरा न केवल एक घर में घुसने में कामयाब रहा, बल्कि फिर एक तकिए के नीचे पाया गया. हालांकि घटना और तारीख कब की है यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा
कांप गए यूजर्स
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई उठाकर पूरा तकिया ही बाहर फेंक दो, इतना खतरा क्या मोल लेना है. एक और यूजर ने लिखा....तकिए में घुसा कैसे भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इससे डरावनी तो मेरी एक्स थी.
यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो
Source: IOCL





















