स्विमिंग पूल में नहाने की कोशिश कर रहे बच्चे को चियरअप करती दिखी भीड़, दिल जीत लेगा वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वयारल हो रहा है, जिसमें अजनबी लोगों की भीड़ को बच्चे का हौंसला बढ़ाते देखा जा रहा है. जिसके बाद पानी में कूदने से डर रहा बच्चा उसमें छलांग लगा देता है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं. यूजर्स अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर वीडियो देखते हुए बिताते हैं. जिस दौरान उन्हें रोमांच और मनोरंजन से भरे वीडियो बेहद पसंद आते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भी ज्यादा मांग देखी जाती है, जो किसी ना किसी तरह से मोटीवेशनल होते हैं.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चे को स्विमिंग पूल के पास खड़े होकर उसमें छलांग लगाने की कोशिश करते समय डरते देखा जा रहा है. तभी वहां पर कुछ ऐसा होता है, जिसे देख यूजर्स भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं. जब एक बच्चा स्विमिंग पूल में कूदने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है, तो वहां मौजूद लोगों को बच्चे को प्रोत्साहन करते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में देखा जा रहा है कि एक बच्चा स्विमिंग पूल में तैरने की कोशिश करने के दौरान पूरी तरह से अपना कॉन्फिडेंस खो देता है. जिसे देख वहां पर मौजूद सभी लोग उसे चियर कर उसका हौंसला बढ़ाते देखे जा रहे हैं. लोगों द्वारा उसका उत्साह बढ़ाए जाने के कारण वह बच्चा अंत में हिम्मत जुटाते हुए पानी में छलांग लगा देता है.
वीडियो में बच्चे के छलांग लगाने से पहले एक महिला को उसका हौंसला बढ़ाने के लिए स्विमिंग पूल में छलांग लगाते देखा जा रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह मोटीवेशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1.9 मिलियन व्यूज के साथ ही एक लाख 21 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो काफी सराहनीय बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
गर्मी से राहत पाने के लिए एसी को ही सांप ने बनाया अपना आशियाना, वीडियो देख रह जाएंगे सन्न
चिड़िया के शिकार को घात लगाए बैठी थी बिल्ली, अगले ही पल हुई शर्मनाक हरकत का शिकार
Source: IOCL






















