Watch: स्टॉल पर बछड़े के साथ पहुंची गाय, जमकर खाए गोलगप्पे
Trending Video: गाय और बछड़े की मासूमियत ने लोगों को दिल जीत लिया है. गाय बार-बार मुंह खोलकर गोलगप्पे मांग रही है साथ ही उसका बछड़ा भी इस खट्टी-तीखी डिश को भरपूर एंजॉय कर रहा है.

Cow And Calf Eating Golgappa: सोशल मीडिया पर जानवरों के एक से एक क्यूट वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें आपने कुत्तों और बिल्लियों के सबसे ज्यादा वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपके लिए एक गाय और उसके बछड़े का वीडियो लेकर आए हैं. ये गाय कोई मामूली गाय नहीं है बल्कि बेहद चटोरी गाय है. वायरल हो रहे वीडियो में गाय का चटोरापन खूब वायरल हो रहा है.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोलगप्पे के ठेले पर ये गाय अपने बछड़े के साथ मिलकर खूब सारे गोलगप्पे खा रही है. इतना ही नहीं एक शख्स इस गाय और बछड़े को बेहद प्यार से गोलगप्पे सीधे मुंह में दे रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहा है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
Everyone loves #PaaniPoori! 😅 pic.twitter.com/kAvpR7BZrL
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 17, 2022
गाय को हरी घांस और चारा खिलाया जाता है लेकिन जब इस गाय की जीभ को गोलगप्पे का स्वाद लगा ये एक एक कर काफी सारे गोलगप्पे चट कर गई. गोलगप्पे खाने के बाद गाय अपने आप मुंह खोल देती है और शख्स इसके मुंह में अगला गोलगप्पा रख देता है.
ये भी पढ़ें: Watch: इस गोलगप्पे को खाने पर मिलेंगे 1100 रुपये कैश, बाहुबली पानी पूरी खाने का चैलेंज वायरल
वीडियो में गाय और बछड़े की मासूमियत ने लोगों को दिल जीत लिया है. वो बार-बार मुंह खोलकर इसे और मांग रही है. गाय तो गाय उसका छोटा बछड़ा भी इस खट्टी-तीखी डिश को भरपूर एंजॉय कर रहा है.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने खरीदी विंटेज लैंड रोवर-3, एक रुपये से शुरू हुई थी नीलामी और फिर...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















