"चुरा के दिल मेरा" गाने पर कपल ने किया जबरदस्त डांस, Video से नहीं हटेगी नजर
Viral Video: अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी पर फिल्माए गाने "चुरा के दिल मेरा" पर डांस करते एक कपल के वीडियो ने यूजर्स का दिल चुरा लिया है. दोनों के बढ़िया तालमेल ने पार्टी में जान डाल दी है.

Trending Dance Video: शादी और पार्टी में डांस करने का क्रेज कई लोगों को होता है और डांस यदि अपने किसी खास के साथ किया जाए तो जीवन भर के लिए यादगार बन जाता है. ऐसे वीडियो में आपसी केमिस्ट्री और तालमेल देखते बनते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है जिसमें एक कपल को पार्टी में अपने बढ़िया डांस मूव्स दिखाते हुए कैप्चर किया गया है.
वायरल वीडियो (Viral Video) एक पार्टी का है जिसमें "चुरा के दिल मेरा" गाने पर एक कपल को थिरकते हुए देखा गया है. इन दोनों के डांस मूव्स और आपसी तालमेल ने ऑनलाइन दिल जीत लिया है. वीडियो में फिल्म "मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी" के गाने पर इन दोनों को पार्टी में अपने डांस स्टेप्स से आग लगाते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
कपल ने किया बढ़िया डांस
इंस्टाग्राम पेज "Dancamaze" पर इस दिलचस्प डांस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसके 70,000 से अधिक इंस्टा फॉलोअर्स हैं. वायरल वीडियो (Viral Video) में आपने साड़ी पहने एक महिला और सूट बूट में तैयार एक आदमी के साथ एक पार्टी में डांस करते हुए देखा और उनका बढ़िया तालमेल लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है. "चुरा के दिल मेरा" गाने को कुमार सानू और अलका याग्निक ने अपनी आवाज से सजाया था, जबकि रानी मलिक ने लिरिक्स लिखे है और अनु मलिक ने इस गाने को कंपोज किया है. ये गाने 90s के हिट गानों में से एक है जो एक बार फिर से सबकी जुबान पर चढ़ गया है.
ये भी पढ़ें:
अंदर पार्टी चल रही थी और 'सपने में मिलती है' पर सड़क पर डांस कर रहा था डिलीवरी एजेंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















