Video: बंदे ने ऑटो को बना दिया छत्रपति शिवाजी महाराज का महल, कभी देखी है ऐसी क्रिएटिविटी...?
Viral Video: एक शख्स ने अपनी ऑटो को छत्रपति शिवाजी महाराज के महल जैसा सजाकर सबको हैरान कर दिया है. महल की डिजाइन और ईंट की रूपरेखा मुख्य रूप से ऑटो के ऊपर की तरफ की गई थी.

Chatrapati Shivaji Castle Auto Video: ऑटो रिक्शा और इलेक्ट्रिक रिक्शा में कभी न कभी आपने सफर जरूर किया होगा. अधिकांश ऑटोमोबाइल वाले लोग अपने वाहनों को नया रूप देने के लिए उसमें तरह-तरह के बदलाव करते हैं. ऐसा ही एक आश्चर्यजनक संशोधन करते हुए एक ऑटो वाले ने अपने तिपहिया वाहन को छत्रपति शिवाजी महल का मिनी रूप दिया है, जो बहुत शानदार है.
भारत में क्रिएटिविटी की कोई कमी नहीं है. यहां लोगों को कम संसाधन में भी बढ़िया काम करते हुए देखा गया है, जिसके कई वीडियो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. इस वायरल वीडियो (Viral Video) को इंस्टाग्राम पर राठौड़ गजानन नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महल की डिजाइन बनाने के लिए ईंट की रूपरेखा खींचने के साथ ही साथ कुछ ग्रीनरी भी दी है. ये पूरा डिजाइन ऑटो के ऊपरी हिस्से में बनाया गया है, लेकिन अन्य बदलाव भी ऑटो के चारों ओर देखे जा सकते हैं. ये ऑटो रिक्शा देखने में बहुत अट्रैक्टिव लगता है. ऑटो पर सबसे आगे छत्रपति शिवाजी का घोड़े पर सवार एक छोटा मिनिएचर भी लगा दिखाई देता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले 43 लाख व्यूज
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से लोगों का बहुत प्यार मिला है और लोग इस क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से, इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 4.3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ ही रही है. नेटिज़न्स ऑटो में किए गए इस कलात्मक परिवर्तन से काफी प्रभावित हुए हैं और इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: साइकिल पर बैठे माता-पिता की फ्लाईओवर चढ़ने में मदद कर रहा था छोटा लड़का
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















