Viral: बिल्ली ने हवा में उड़ते ड्रोन को हाथ से झटककर गिराया नीचे, देखिए ये मज़ेदार वीडियो
Cat Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक बिल्ली की ड्रोन से नफरत देख सकते हैं.

Cat Funny Video: ड्रोन (Drone) से तो हम सब वाकिफ हैं. फिल्मों (Movies) से लेकर शादियों (Marriage) तक में ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है. ड्रोन से लिए गए शॉट्स काफी बेहतरीन होते हैं, लेकिन हम इंसानों की तरह जानवरों (Animals) को भी ड्रोन पसंद आए इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह भी हो सकता है कि जानवर ड्रोन से इरीटेट होते हों.
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे देख आप भी यही कहेंगे कि भाई ड्रोन को जानवरों से तो दूर ही रखना चाहिए. वायरल वीडियो में आप एक कमरे के अंदर 2-3 कुत्ते और बिल्लियों के देख सकते हैं.
View this post on Instagram
बिल्ली ने हाथ से गिराया ड्रोन
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कमरे के अंदर एक शख्स ड्रोन उड़ा रहा है और वो उसे एक बिल्ली (Cat) के नजदीक ले जाता है. शायद उसे इस बात की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि बिल्ली ड्रोन के साथ क्या करने वाली है. शख्स जैसे ही ड्रोन को बिल्ली के और नजदीक ले जाता है तो बिल्ली परेशान हो जाती है और हाथ से मारकर ड्रोन को नीचे गिरा देती है.
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही इस वीडियो से एक बात तो साफ हो गई है कि बिल्लियों को ड्रोन से काफी नफरत है इसलिए भलाई इसी में है कि आप अपना ड्रोन बिल्लियों के आगे ना उड़ाएं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जनता खूब पसंद भी कर रही है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर the.pets.we.love नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 22 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. 1.38 लाख से अधिक इंस्टा यूजर्स ने वीडियो को पसंद भी किया है. नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: शख्स ने कीचड़ में घुसा दी तेज रफ़्तार साइकिल, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा
ये भी पढ़ें- Funny: डॉक्टर ने कहा- दिन में सिर्फ एक गिलास वाइन पीनी है, महिला ने निकाली तरकीब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















