Watch: कार के साथ खतरनाक स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, दो हिस्सों में बंट गई कार
Trending News in Hindi: स्टंट करना काफी खतरनाक हो सकता है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो इसका सीधा सा उदाहरण है. जिसमें स्टंट करने के कारण कार को दो टुकड़ों में बंटते देखा जा सकता है.

Viral Video: आमतौर आपने लोगों को बाइक्स और कार के साथ स्टंट करते हुए देखा होगा. स्टंट करना रोमांच से भरा होता है, इसके साथ ही स्टंट खरना काफी खतरनाक भी हो सकता है. स्टंट के दौरान की गई छोटी सी चूक किसी की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को कार के साथ स्टंट करते देखा जा सकता है.
आज के युवाओं में जोश की कोई कमी नहीं है, जिसके कारण हमें हर जगह सर पर जुनून सवार लिए युवा स्टंट करते नजर आ जाएंगे. फिलहाल एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक युवक को कार के साथ स्टंट करते देखा गया है. जिसमें उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर दो टुकड़ों में बंट जाती है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
View this post on Instagram
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर @superautovip नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में युवक का स्टंट फेल होते देखा जा सकता है. इसके अलावा उसकी कार को दो टुकड़ों में बंटता देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में स्टंटमैन तेजी के साथ कार को स्टार्ट करता है, वहीं कुछ कदम चलने के बाद उसकी कार दो टुकड़ों में बंट जाती है और कार से धुआं और जमीन से धूल का गुबार उठ जाता है.
इसे भी पढ़ेंः Watch: ट्रक ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट, कार सवार लोगों की बची जान, वीडियो वायरल
फिलहाल इस स्टंट के दौरान युवक को किसी प्रकार की चोट नहीं आती है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उसकी कार के दो टुकड़े होने के बाद भी वह अगले हिस्से में सही सलामत बैठा दिखाई दे रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज मिल गए हैं, वहीं हजारों यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं बड़ी भार संख्या में यूजर्स इस वीडियो पर अपने रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Watch : 4 साल के बच्चे ने मैडम के कहने पर गाया 'गुलाबी आंखें' सॉन्ग, परफॉर्मेंस देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















