Trending News: भैंस ने अपनी सींग से बचाई कछुए की जान, यूजर्स बोले इंसानियत सीखे इंसान
Trending News: सोशल मीडिया पर एक भैंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो अपनी सींग से उल्टे पड़े कछुए को बचाती दिख रही है. वीडियो देख यूजर्स सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि इससे इंसानियत सीखनी चाहिए.

Trending News: सोशल मीडिया पर हमने अक्सर ऐसे वीडियो देखे होंगे जिनमें एक जानवर को दूसरे जानवरों की मदद करते देखा गया होगा. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक भैंस को एक कछुए की जान बचाते देखा गया है. हर कोई भैंस की इस हरकत को देखकर हैरान हो गए हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कछुए को उल्टा पड़े हुए देखा जा सकता है. जो अपनी मदद करने और दोबारा सीधे होने में पूरी तरह से असमर्थ दिख रहा होता है. ऐसे में उसकी मदद के लिए एक भैंस सामने आता है और उसे अपने सींग से सीधा करने की पूरी कोशिश करता है.
Everyone can be kind…
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 17, 2021
Buffalo saving a tortoise by turning it around 💕
(As shared) pic.twitter.com/Qs4mk8A2K8
फिलहाल यह वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसे खबर लिख जाने तक वीडियो को 31 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं एक यूजर का कहना है कि 'आजकल इंसानों को सिर्फ जानवरों से सीखने की जरूरत है क्योंकि इंसानों ने इंसानियत खो दी है.'
Need to learn from animals only nowadays as humans lost humanity
— Geetha Ganesh Karthik (@ggk2729) December 17, 2021
इसे भी पढ़ेंः
Watch: पांडा का मजेदार वीडियो आया सामने, चिड़ियाघर से भाग निकला, फिर....
वैसे तो किसी भी जीव की मदद करना ये सिर्फ इंसानों को करते और एक दूसरे को ऐसा करने की सीख देते हुए देखा गया था. वहीं एक बेजूबान का ऐसा करना सोशल मीडिया पर सभी को पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स तेजी से इस वीडियो को शेयर कर एक दूसरे की मदद करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Stray Dogs: आवारा कुत्ते को खाना खिलाने पर मुंबई की एक महिला पर लगा 8 लाख का जुर्माना, जानें क्यों?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























