ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मेट्रो का सफर कर शादी में पहुंची दुल्हन, पब्लिक बोली- स्मार्ट गर्ल..!
Viral Video: वायरल वीडियो बेंगलुरु का है जहां ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक दुल्हन ने मेट्रो पकड़ी और सीधे शादी समारोह स्थल पर बिना देरी के पहुंच जाती है.

Trending Dulhan Ka Video: ये सभी जानते हैं कि बड़े-बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम लगना बहुत आम बात होती है. ऐसा भी कुछ लोग मजाक में कहते हैं कि बंगलुरु के लोग अपने घर या दफ्तर से ज्यादा समय ट्रैफिक जाम में फंसे रहते हैं. ये काफी हद तक सच भी है क्योंकि कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु, देश में सबसे अधिक यातायात और भीड़भाड़ वाला शहर है. ऐसे में यहां रहने वाले लोग भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं.
एक दुल्हन भी अपने शहर के ट्रैफिक कंडीशन से अच्छी तरह वाकिफ थी, इसलिए वो अपनी शादी जैसे खास दिन पर ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना चाहती थी. इसलिए इस स्मार्ट दुल्हन ने अपनी शादी समारोह में पहुंचने के लिए अपनी कार को दरकिनार करते हुए, बेंगलुरु मेट्रो में सवार हो गई. शादी की साड़ी पहने और भारी भरकम गहने से सजी धजी ये दुल्हन और उसका परिवार मेट्रो का सफर करते हुए इस वायरल वीडियो में नजर आते हैं. बेंगलुरु पेज ने इस वीडियो को ट्वीट किया है.
वीडियो देखिए:
Whatte STAR!! Stuck in Heavy Traffic, Smart Bengaluru Bride ditches her Car, & takes Metro to reach Wedding Hall just before her marriage muhoortha time!! @peakbengaluru moment 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/LsZ3ROV86H
— Forever Bengaluru 💛❤️ (@ForeverBLRU) January 16, 2023
स्मार्ट दुल्हन की स्मार्ट चॉइस
दुल्हन का बंगलुरु मेट्रो से सफर करने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो यूजर्स बेंगलुरु ट्रैफिक से अनजान नहीं हैं, उनकी पूरी सहानुभूति इस दुल्हन के साथ है. वहीं कई अन्य यूजर्स ने इसे 'पब्लिसिटी स्टंट' बताते हुए वीडियो को खारिज कर दिया है. वहीं कई यूजर्स ने दुल्हन के इस तरीके की जमकर तारीफ की है और इस दुल्हन को स्मार्ट भी बताया है.
ये भी पढ़ें: 26 जनवरी के दिन क्यों ट्रेंड कर रहा है Independence Day, क्या है इसके पीछे की वजह..
Source: IOCL






















