शादी में दुल्हन ने हवा में चलाई गोली, दबंग दुल्हन का ऐसा वीडियो अब तक नहीं देखा होगा आपने
आज से पहले आपने शायद ही किसी दुल्हन को शादी में गोली चलाते देखा होगा. हालांकि शादियों में गोली चलते तो आपने कई बार देखा होगा. लेकिन किसी दुल्हन की फाइरिंग वीडियो रेयर ही देखने को मिलती है.

आजकल की शादियों में दुल्हनों की ग्रैंड एंट्री का वीडियो अक्सर सामने आता है. कई दुल्हन के तरीके इतने नायाब और अलग होते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. डांस करते हुए, बुलेट पर ग्रैंट एंट्री तो आपने देखी होगी. लेकिन एक दबंग दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दुल्हन स्टेज पर जाने से पहले बंदूक से गोली चलाती नजर आ रही है. दुल्हन माला पहने सज-धज के हाथों में बंदूक लिए तीन बार हवाकर उठाकर ठांय ठांय गोली चलाती है और फिर वो बंदूक किसी को दे देती है.
इस दबंग दुल्हन का ये नायाब आइडिया काफी अलग और डेयरिंग है. आज से पहले आपने शायद ही किसी दुल्हन को शादी में गोली चलाते देखा होगा. हालांकि शादियों में गोली चलते तो आपने कई बार देखा होगा. लेकिन किसी दुल्हन की फाइरिंग वीडियो रेयर ही देखने को मिलती है. इस वीडियो को देखकर आप दुल्हन की हिम्मत की तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.आज की दुल्हनें काफी मॉडर्न हैं और उनकी शादी में भी उनके उसी बोल्ड लुक की झलक नजर आती है. लेकिन इस दुल्हन ने तो वाकई में कमाल कर दिया.
View this post on Instagram
हालांकि इस तरह की हरकतों को करना रिस्क से भरा है. क्योंकि इससे किसी की जान भी जा सकती है. इसके बावजूद भी लोग ऐसी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है फिलहाल इसकी पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो पर कई हजार लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें –
Watch: कर्नाटक में मछुआरों ने पकड़ी 250 किलो की दुर्लभ मछली, क्रेन की मदद से निकाला गया, देखें
नहीं देखा होगा आपने कभी ऐसा स्टंट, वीडियो देख दंग रह जाएंगे अच्छे-अच्छे स्टंटबाज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















