Video: काला चश्मा पर दुल्हन ने ढाया कहर, लड़के-लड़कियों संग जमकर किया डांस
Viral Video: दुल्हन ने काला चश्मा गाने पर अपने शानदार डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी है, जिसका वीडियो ऑनलाइन खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आप भी देखिए.

Trending Dance Video: भारतीय शादियां पहले जहां डांस के बिना अधूरी-अधूरी लगती थी, आजकल दूल्हा-दुल्हन के डांस के बिना भी फीकी-फीकी लगती हैं. शादियों को लेकर जहां दूल्हा-दुल्हन जमकर तैयारियां करते हैं, वहीं वो इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए अपनी डांस परफॉर्मेंस भी तैयार करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक दुल्हन के डांस का भी वायरल हुआ है, जो थोड़ा खास है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए शादी समारोह के वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाया हुआ है. वीडियो में घरवालों और दोस्तों के साथ, काला चश्मा गाने पर थिरकती एक दुल्हन को कैप्चर किया गया है. जिस किसी ने भी इस डांस परफॉर्मेंस पर एक नजर डाली, वो बस इसे देखता रह गया. दुल्हन के साथ ही साथ स्टेज पर अन्य लोगों को उसका साथ, बखूबी देते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
दुल्हन ने किया बढ़िया डांस
इस डांस वीडियो को वैशाली यादव ने मूल रूप से इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को बाद में इंस्टा पेज "@newbridedairies" पर दोबारा पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, 'जस्ट वेट फॉर इट...' वीडियो पर एक डाले गए टेक्स्ट में लिखा है, "पीओवी: मैं पहली बार में शर्मीली हूं, लेकिन...." वीडियो में आपने देखा कि पेस्टल शेड के लहंगे में सजी दुल्हन अपने बाकी के ग्रुप के साथ काला चश्मा पर डांस कर रही है. इस ट्रेंडी ट्रैक पर उनके शानदार डांस मूव्स किसी के भी पैर थिरकाने के लिए काफी हैं.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL






















