जब 90 सेकंड के लिए समुद्र की सतह पर दिखी ब्लू व्हेल! ड्रोन शॉट से लिए गया शानदार नजारा- वीडियो वायरल
ड्रोन कैमरे ने ब्लू व्हेल को बेहद नजदीक से 90 सेकंड तक रिकॉर्ड किया है. ये पल इतना दुर्लभ और रोमांचक है कि इंटरनेट पर इसे बार-बार देखा जा रहा है. समुद्र की नीली चादर देख एक पल के लिए सांसे रुक गई थीं.

समुद्र का नीला विस्तार, ऊपर से उड़ता ड्रोन कैमरा और बीच में दिखाई देती है एक विशाल परछाईं. ये परछाईं किसी जहाज या पनडुब्बी की नहीं, बल्कि धरती पर मौजूद सबसे बड़े जीव ब्लू व्हेल की है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ड्रोन कैमरे ने ब्लू व्हेल को बेहद नजदीक से 90 सेकंड तक रिकॉर्ड किया है. ये पल इतना दुर्लभ और रोमांचक है कि इंटरनेट पर इसे बार-बार देखा जा रहा है. समुद्र की नीली चादर देख एक पल के लिए तो लोगों की सांसे रुक गई थीं. धरती का सबसे विशाल जीव ब्लू व्हेल जब समुद्र की सतह पर आया, तो वो नजारा किसी कविता की तरह शांत, किसी तूफान से भी ज्यादा दमदार और किसी सपने से भी ज्यादा हकीकत से भरा था.
जब समुद्र की सतह पर आई ब्लू व्हेल
इस वीडियो में ब्लू व्हेल नजर आ रही है यह इतनी बड़ी है कि लग रहा है जैसे समुद्र में जहाज चल रहा है. व्हेल समुद्र की सतह के बेहद पास तैरती दिखती हैं. ड्रोन कैमरे से लिया गया एरियल शॉट इतना साफ है कि व्हेल की हर हलचल, उनकी सांस लेने के लिए ऊपर आना, पानी फेंकना और विशाल शरीर की लहराती चाल सबकुछ साफ दिखाई दे रहा है. वीडियो में सबसे रोमांचक पल तब आता है जब व्हेल ऊपर आकर अपनी नासिका से पानी का तेज फव्वारा छोड़ती है. यह इतना करीब से रिकॉर्ड हुआ है कि ऐसा लगता है जैसे कैमरे की स्क्रीन भी पानी से भीग जाए. इस पल को देखकर लोगों ने इसे "90 सेकंड्स ऑफ मैजिक", "ब्लू जॉय" और "नेचर की सबसे शांत ताकत" जैसे शब्दों से नवाजा है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो
हैरान रह गए यूजर्स
वीडियो को Domenic Biagini नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. एक यूजर ने लिखा...इन्हें सबसे ज्यादा बार किस महीने में देखा जा सकता है कोई बता दे. एक और यूजर ने लिखा...वाह गजब का नजारा, खुदा की कुदरत. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ब्लू व्हेल को इस तरह से देखना किसी चमत्कार से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























