Watch: दुर्लभ से भी दुर्लभतम है ये ब्लू डायमंड, कीमत जानकर चकरा जाएगा सिर
Viral News: डी बीयर्स कलिनन ब्लू नामक हीरे को सबसे दुर्लभ हीरा माना जा रहा है, जो 15.10 कैरेट का है. साथ ही कीमत कई करोड़ रुपए है.

Diamond Auction News: हीरे बेशकीमती होते हैं जिनकी कीमत लगाना आसान नहीं होता. लेकिन कुछ हीरे दुर्लभ से भी दुर्लभतम होते हैं जो बड़ी मुश्किल से ही मिलते हैं. आजकल एक ऐसा ही हीरा सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. हीरे का नाम डी बीयर्स कलिनन ब्लू (De Beers Cullinan Blue) है. नीले रंग का ये हीरा काफी दुर्लभ है. यह 15.10 कैरेट का है जिसकी नीलामी 48 मिलियन डॉलर ( 359 करोड़ रूपए) में होने का अनुमान हैं. कहा जा रहा है कि ये ब्लू डायमंड की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी हो सकती है. Sotheby's के एशिया हेड का कहना है कि बाजार में किसी भी प्रकार के नीले हीरे दुर्लभ होते है लेकन यह नीला हीरा दुर्लभ से भी दर्लभतम है.
अप्रैल में नीलामी के लिए पेश किया जाएगा दुर्लभ हीरा
इस दुर्लभ ब्लू डायमंड को सबसे पहले अप्रैल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के Cullinan खदान में खोजा गया था. जो की दुर्लभ नीले रत्नों की खोज के लिए दुर्लभ स्थानों में से एक है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस ब्लू डायमंड को अप्रैल में Hong Kong Luxury Week Sales में फाइन आर्ट्स कंपनी Sotheby's द्वारा नीलामी के लिए पेश किया जाएगा. इस हीरे की कीमत 48 मिलियन डॉलर ( 359 करोड़ रूपए) आंकी गई है. कहा जा रहा है कि स्टेप कट का ये हीरा नीलामी में प्रदर्शित होने वाला सबसे बड़ा और चमकीला हीरा है.
देखें वीडियो:
'Largest' blue diamond expected to fetch over $48 million at auction pic.twitter.com/ik77ERD7Py
— The Sun (@TheSun) February 16, 2022
जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका (जीआईए) ने इसे अब तक का सबसे बड़ा आंतरिक रूप से दोषरहित स्टेप-कट ज्वलंत नीला हीरा बताया है.Sotheby's की मानें तो नीलामी में अभी तक 10 कैरेट से ज्यादा के पांच ही हीरे आए हैं. जिनमें से 15 कैरेट से ज्यादा का कोई भी नहीं था. डी बीयर्स कलिनन ब्लू नाम का ये हीरा इसलिए अत्यंत दुर्लभ है क्योंकि ये 15.10 कैरेट का है.
ये भी पढ़ें:
Trending News: इस फेमस यूट्यूबर ने 42 सेकेंड में की 1.75 करोड़ की कमाई, अपनाया ये नया तरीका
Watch: फोन की बैटरी में छिपे हैं एक से बढ़कर एक राज, इन्हें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















