इस बीजेपी नेता को विधानसभा से उठाकर बाहर फेंकने का वीडियो हो रहा वायरल, अब मिली ये जिम्मेदारी
Vijender Gupta Viral Video: दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद इस नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी. 10 साल पहले इस नेता को विधानसभा से उठाकर किया था बाहर. वीडियो हो रहा है वायरल.

Vijender Gupta Viral Video: दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है. रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है कल यानी 20 फरवरी को उन्होंने दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. उनके साथ ही 6 और विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा के एक विधायक और दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता.
जिन्हें तकरीबन 10 साल पहले दिल्ली विधानसभ के चलते हुए सेशन से बाहर कर दिया गया था. अब इस नेता को दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत के बाद एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. 10 साल पहले इस नेता को विधानसभा से उठाकर बाहर करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
विजेन्द्र गुप्ता बनाए गए विधानसभा स्पीकर
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता वापसी हुई है इसके साथ ही नए मुख्यमंत्री और नए विधानसभा अध्यक्ष का भी ऐलान हो गया है. दिल्ली विधानसभा स्पीकर के तौर पर चुने गए हैं. 61 साल के दिल्ली भाजपा के गद्दार नेता विजेंद्र गुप्ता. विजेंद्र गुप्ता दिल्ली की रोहिणी विधानसभी से जीतकर विधायक बने है.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर IITian बाबा ने कर दी ये भविष्यवाणी, बताया जीत रही है कौन सी टीम
विजेंद्र गुप्ता साल 2015 विधानसभा में भी रोहिणी से जीत कर आए थे. तो वहीं साल 2020 में भी, यह उन कुछ चुनिंदा नेताओं में से जिन्होंने आप (आम आदमी पार्टी) की आंधी में भी अपनी सीट बचा के रखी. अब भाजपा की जीत के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई है. इसी बीच उनका पुराना वीडियो हो रहा है वायरल. जिसमें उन्हें विधानसभा से बाहर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पांच मच्छर लाओ झोली भर पैसा ले जाओ, इस देश ने लोगों को दे दिया गजब का ऑफर
Vijender Gupta will now be the Speaker of Delhi assembly 🔥🔥pic.twitter.com/Bd3TEeLAcT
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) February 20, 2025
10 साल पहले विधानसभा से फिकवाए गए
विजेन्द्र गुप्ता की कहानी फिल्मी सी है. जो विजेन्द्र गुप्ता आज दिल्ली विधानसभा के स्पीकर बनाए गए है. तकरीबन 10 साल पहले उन्हें दिल्ली विधानसभा से उठवा कर बाहर किया गया था. बता दें 30 नवंबर 2015 को आम आदमी पार्टी और भाजपा विधायकों में बहस हो रही थी. इसी दौरान दिल्ली विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर रामनिवास गोयल ने विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा से बाहर करने का फरमान सुना दिया और मार्शल उनको उठाकर विधानसभा से बाहर ले गए.
यह भी पढ़ें: कार चलाई, लड़की फंसाई और बन गया घर जंवाई! ड्राइविंग की स्टाइलिश आर्ट ने जीता महिला का दिल, ड्राइवर से बन गया दुल्हा!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















