Viral Photo: बच्चे को बारिश से बचाने के लिए पापा ने निकाली धांसू तरकीब, आप भी हो जाएंगे फैन
Viral Photo: एक बच्चे को बारिश से बचाते हुए आदमी की एक दिल जीत लेने वाली तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जो आपके दिल को छू जाएगी.

Trending Father Son Photo: कभी-कभी इंटरनेट पर ऐसी तस्वीर देखने को मिल जाती है जो यूजर्स का दिल चुरा लेती हैं. इनमें ऐसे पल कैद होते हैं, जिनको शब्दों में बयां कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसी फोटो और वीडियो हमारे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी होते हैं. हाल ही में एक बच्चे को बारिश से बचाते हुए एक आदमी की तस्वीर ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है.
ट्विटर पर आजकल एक सुंदर तस्वीर जमकर वायरल (VIral Photo) हो रही है, जिसमें आप एक शख्स को, एक बच्चे को बारिश से बचाते हुए देख सकते हैं. ट्विटर यूजर ने 13 दिसंबर को ये फोटो ट्वीट किया है, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार एक शख्स की दिखाई दे रहा है और जो अपने बच्चे को अपनी जैकेट के जरिए बारिश से बचा रहा है. ये तस्वीर किसी ने तब कैप्चर कर की जब मोटरसाइकिल सवार तेज बारिश के बीच ट्रैफिक सिग्नल के हरे होने का इंतजार कर रहे होते हैं.
पोस्ट देखिए:
Dads are underrated!❤️ pic.twitter.com/E3iNV9qVw1
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) December 13, 2022
फोटो हुई जमकर वायरल
इस फोटो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और सभी इस शख्स से काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं, जो शायद इस बच्चे का पिता भी हो सकता है. फिलहाल ट्विटर पर पोस्ट की गई इस तस्वीर के साथ कैप्शन में डॉ अजयता ने लिखा है कि, "Dads are underrated!" तस्वीर को एक दिन पहले शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस 3800 यूजर्स लाइक कर चुके हैं और कई रिएक्शन भी इस ट्वीट पर आ चुके हैं. वहीं पोस्ट के कमेंट बॉक्स पर कई हार्ट वाले इमोजी भी नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
गाड़ी को आते देख, छोटी सी बच्ची ने बच्चों को इस तरह एक्सीडेंट से बचाया!
Source: IOCL





















