फ्लाइट में अचार संग लिट्टी-चोखा खाने लगा शख्स, Video देख लोग बोले- जिया हो बिहार के लाला
Viral Video: वायरल वीडियो में आप एक यात्री को हवाई यात्रा के दौरान एयरप्लेन के अंदर बैठकर बिहार का पॉपुलर स्नैक लिट्टी-चोखा खाते देख सकते हैं.

Litti Chokha In Flight Video: जहां प्रत्येक देश में खाने की अलग-अलग किस्में पाई जाती हैं, वहीं अकेले भारत के विभिन्न राज्यों में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन मशहूर हैं. बिहार का लिट्टी-चोखा ऐसे ही पॉपुलर व्यंजनों की लिस्ट में शामिल है और ये खासकर बिहारियों के सबसे पसंदीदा खाने में से एक है. बिहार की लिट्टी और चोखा को देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भी इसके बेहतरीन स्वाद की वजह से जाना जाता है. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लिट्टी के प्रति एक बिहार के रहने वाले शख्स का प्यार उमड़ रहा है. वीडियो देख आप भी यही कहेंगे कि बिहारी जहां भी रहे लिट्टी भी साथ-साथ होती है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स फ्लाइट में बैठकर घर से लाए गए अपने खाने की थैली खोलता है और उसमें रखी लिट्टी-चोखे का मजा अचार साथ लेता नजर आता है. वो लिट्टी खाते हुए इसके लिए अपने प्यार को जगजाहिर करता है. उसका लिट्टी प्रेम देखकर सोशल यूजर्स कह रहे हैं कि, 'जिय हो बिहार के लाला.'
पहले आप वीडियो देखिए:
एयरोप्लेन में बैठ के लिट्टी और आचार खाने का आनंद ही अलग हैं ❤️😍🔥 pic.twitter.com/UbB9MmPWfD
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) April 12, 2023
वायरल है लिट्टी चोखा का ये वीडियो
इस वीडियो को छपरा जिला नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आपको एक शख्स फ्लाइट के अंदर बैठा नजर आएगा...जो बिहार का पॉपुलर व्यंजन लिट्टी-चोखा चटनी और अचार साथ खाता नजर आ रहा है. इसके साथ ही वह बताता है कि, चाहे फ्लाइट हो या फिर लंदन या फिर बिहार, लिट्टी-चोखा खाने का अपना ही मजा है. वीडियो में ये शख्स ये भी बताता है कि एक बिहारी कभी भी बिना लिट्टी-चोखा के नहीं रह सकता, इस देसी खाने को चखने में जो आनंद है, वह पिज्जा बर्गर खाने में नहीं आता है.
ये भी पढ़ें: बिकिनी में फोटोशूट करवा रही लड़की को कुछ ऐसे पॉज देना सीखा रहा था लड़का...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























