स्वर्ग की अप्सरा है या रूप की रानी! डांस करती इस लड़की को देख दिल हार बैठे यूजर्स- वीडियो वायरल
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर अपनी तारीफ और हैरानी दोनों व्यक्त कर रहे हैं. आपने अगर वीडियो देख लिया तो आप इस कायनात के सबसे खुशनसीब इंसान होंगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की हरा सलवार सूट पहनकर मेहंदी लगाकर रखना गाने पर डांस कर रही है. वीडियो में उसकी अदाएं और स्टाइल देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है. जैसे ही वह अपने डांस की शुरुआत करती है, उसके हाव-भाव और नृत्य के हर कदम पर लोगों की निगाहें टिक जाती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर अपनी तारीफ और हैरानी दोनों व्यक्त कर रहे हैं. आपने अगर वीडियो देख लिया तो आप इस कायनात के सबसे खुशनसीब इंसान होंगे.
लड़की का डांस देख दिल हार बैठेंगे आप
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ने हरे रंग का सलवार सूट पहना हुआ है, जिस पर मेहंदी की रंगत और हुस्न की झलक उसकी मासूमियत और नूर को और भी निखार रही है. उसके डांस मूव्स इतने आकर्षक और परफेक्ट हैं कि देखने वालों के दिलों पर जैसे छुरियां चल गईं. उसकी अदाओं में एक खास निखार है और हर मूव में एक प्राकृतिक आत्मविश्वास झलक रहा है. लोग कमेंट्स में उसके हुस्न की तारीफ करते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं और इसे वायरल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
View this post on Instagram
फिजाओं में चल पड़ी ठंडी हवाएं
लड़की जब गाने के बोल पर अपनी अदाओं से ठुमके लगाती है और पल्लू फैलाती है तो मानों फिजा में ठंडी हवाएं चल पड़ती है. हर तरफ से हाय हम मर जाएंगे जैसी आवाजें कायनात में गूंजने लग जाती हैं. लड़की खूबसूरती के सामने स्वर्ग की अप्सराएं भी पानी भरती दिखाई देंगी. कायनात की हर खूबसूरत शय फिलहाल इस प्यारी लड़की से जल रही है. वीडियो वायरल है जिसे देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
यूजर्स ने यूं बांधे तारीफों के पुल
वीडियो को imgyaxn नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसे तो स्वर्ग में होना चाहिए, ये धरती पर क्या कर रही है. एक और यूजर ने लिखा...हाय मेरा तो दिल जोर जोर से धड़क रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इससे खूबसूरत तो कुछ नहीं देखा अब तक.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















