सेल्फी के शौक ने उतारा मौत के घाट! नदी में सेल्फी लेने गए शख्स को लहरों ने बनाया शिकार, दहल उठे यूजर्स
अपनी जिंदगी को खुलकर जीने का पूरा मौका तलाश रहा था. शनिवार की एक आम सुबह, जब वह दोस्तों के साथ सर्वधर्म आश्रम के पास पहुंचा, उसे नदियों और पहाड़ों की शांति के बीच एक सुंदर तस्वीर लेने का ख्याल आया.

मैसूर के श्रीरंगपटना में कावेरी नदी की तेज धारा ने एक ऑटो चालक की जिंदगी पल भर में छीन ली. महेश नाम का शख्स, जो दोस्तों के साथ मस्ती कर रहा था, अपनी तस्वीर खींचने के चक्कर में एक खतरनाक हादसे का शिकार हो गया. सेल्फी के लिए खड़ा होते हुए महेश का संतुलन बिगड़ा और वह निर्माणाधीन पुल से गिरकर नदी में समा गया. जिस वक्त महेश गिरा, वह पल कैमरे में कैद हो गया, जैसे उसका दर्द और भाग्य दोनों एक ही फ्रेम में बंद हो गए हों. क्या सच में सिर्फ एक सेल्फी के पीछे इतनी दर्दनाक मौत छिपी थी? क्या उसे अंदाजा था कि यह पल उसके जीवन का आखिरी पल होगा? कावेरी की तेज धारा ने उस युवक को अपनी लहरों में समेट लिया और अब यह हादसा सबके सामने है, एक चेतावनी की तरह.
सेल्फी खिंचवाने के चक्कर में फिसला पैर और फिर...
दरअसल, महेश, जो कर्नाटक के श्रीरंगपटना का रहने वाला था, अपनी जिंदगी को खुलकर जीने का पूरा मौका तलाश रहा था. शनिवार की एक आम सुबह, जब वह दोस्तों के साथ सर्वधर्म आश्रम के पास पहुंचा, उसे नदियों और पहाड़ों की शांति के बीच एक सुंदर तस्वीर लेने का ख्याल आया. कावेरी नदी का दृश्य इतना आकर्षक था कि महेश ने भी अपना कैमरा निकाला और खुद को फ्रेम में कैद करने की कोशिश करने लगा.अचानक, जैसे ही उसने एक कदम और बढ़ाया, संतुलन बिगड़ा और वह बेकाबू होकर नदी में गिर गया.
नदी में पानी इतना अधिक था कि उसकी तेज धारा ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. महेश को बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़े, लेकिन नदी की लहरें इतनी तेज थीं कि उन्हें कुछ समझ में नहीं आया. जैसे ही यह हादसा हुआ, स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, लेकिन पानी की गहराई और गति के कारण महेश का पता नहीं चला.
यह भी पढ़ें: अखिलेश भईया से जो टकराएगा वो रेल दिया जाएगा... युवा कार्यकर्ता की अखिलेश यादव से गुहार हुई वायरल
यूजर्स हुए हैरान परेशान, दे रहे नसीहत
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स में हड़कंप मच गया.सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की बातें करने लगे और कयास लगाने लगे कि काश शख्स को बचा लिया जाए. कई लोगों ने तो बारिश को लेकर नसीहत भी दे डाली. एक यूजर ने लिखा...बारिश में नदी नालों के पास जाना शुद्ध मूर्खता है. एक और यूजर ने लिखा...पानी किसी का सगा नहीं होता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पानी अगर आपके पेट में है तो अमृत और आप अगर पानी के पेट में हो तो यह काल बन जाता है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पालतू शेर ने मचाया कहर! सड़क पर चल रहे लोगों पर किया हमला, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस

