Watch: न जान की परवाह न हादसे का डर, औरंगाबाद में चलती बाइक पर खुल्लम-खुल्ला किस करता नजर आया कपल
Viral Video: औरंगाबाद में खुल्लम खुल्ला प्यार करते एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह कपल चलती बाइक पर बीच रोड एक-दूसरे को किस करता नजर आता है. किसी राहगीर ने ये वीडियो पोस्ट की है.

Watch Video: ‘खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों...’ आपने फिल्म ‘खेल-खेल में’ का ये गाना तो सुना ही होगा. किशोर कुमार (kishore Kumar) और आशा भोसले (Asha Bhosle) की आवाज में गाया गया यह गाना बहुत फेमस हुआ था. आजकल के कुछ कपल (Couple) इस गाने को फॉलो करते नजर आते हैं और वे बेखौफ होकर चलते-फिरते भी खुल्लम खुल्ला प्यार करते नजर आते हैं. एक कपल का ऐसा ही एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसमें बाइक पर सवार एक लड़का और लड़की रोड पर खुलेआम एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. इन्हें देखकर लगता नहीं कि इनको अगल-बगल वालों की परवाह है. चलिए आपको दिखाते हैं पूरा वीडियो.
वीडियो औरंगाबाद का
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) शहर का बताया जा रहा है. बताया गया है कि बाइक पर सवार लड़का (Boy) और लड़की अकाशवाणी चौक से 7 हिल्स रोड की तरफ जा रहे हैं. वीडियो जलना रोड पर रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि लड़का बाइक चला रहा है, जबकि लड़की (Girl) बाइक पर आगे लड़के की तरफ मुंह करके बैठी है. वह बाइक की टंकी पर बैठी हुई है. दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: स्टेज पर पल्लू ओढकर चढ़ गए दूल्हे के 4 दोस्त, फिर किया ऐसा डांस कि सब देखते ही रह गए
एक कार वाला बना लेता है वीडियो
सबसे हैरानी की बात ये है कि दोनों बाइक (Bike) चलाने के दौरान ऐसा करते नजर आ रहे हैं. किस का यह दौर 1-2 सेकेंड में खत्म नहीं होता, बल्कि दोनों काफी देर तक इसी तरह इसी पोज में आगे बढ़ते हैं. इस बीच कार सवार एक राहगीर इसकी वीडियो (Video) बना लेता है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया (Social MEdia) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें : Watch: ठंड से बचने के लिए बिल्ली ने लिया अलाव का सहारा, कुर्सी पर बैठ सेकने लगी आग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















