Video: आंटी ने बच्चियों के सामने खोला अपने ट्रांसजेंडर होने का राज, देखिए क्या आया रिएक्शन
Viral Video: अपनी भतीजियों को एक आंटी बताती है कि वो एक ट्रांसजेंडर है. वीडियो में बच्चियों का रिएक्शन देखकर आप भी भावुक हो जायेंगे. वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

Trending Video: इंसान की जिंदगी में कई बातें ऐसी होती हैं, जो वह दूसरे को बताने में थोड़ा कतराता है. हालांकि, कुछ बातों पर इंसान का भी बस नहीं चलता है, जिसके लिए उसे शर्मिंदगी महसूस करनी पड़े. ट्रांसजेंडर होना भी एक नेचुरल शारीरिक प्रक्रिया है, जिसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. उनको समाज में बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए, जिसके लिए कई कानून समय-समय पर बनाए जा रहे हैं. वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि एक आंटी, अपनी भतीजियों के सामने, अपने ट्रांसजेंडर होने का राज खोलती है.
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दो छोटी लड़कियां, उनकी "पसंदीदा चाची" के ये बताए जाने पर कि वो एक ट्रांसजेंडर हैं, बेहद भावुक हो जाती हैं. वीडियो में दिख रहे इमोशन और अपनी आंटी के प्रति छोटी बच्चियों की हमदर्दी ने कई यूजर्स की आंखें भी नम कर दी हैं. अपने अनोखे कंटेंट की वजह से, सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो में भावुक दिखी बच्चियां
इंस्टाग्राम पर ब्रिटनी पी नियांग नाम की एक ट्रांसजेंडर को, एक दिल को छू लेने वाली क्लिप में दिखाया गया है. वीडियो में आपने देखा कि उनकी दो भतीजियां उन्हें बहुत ध्यान से सुन रही हैं. जैसे ही उनकी आंटी उनको समझाती हैं कि वह एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति है, ये बच्चे वीडियो में टूटते और आंसुओं में पिघलते हुए दिखाई देते हैं. उनमें से एक बच्चे अपनी आंटी को प्यार से पकड़ती है और दूसरी गले लगाकर, उनसे लिपट जाती है. बच्चे, उनकी बातों से काफी भावुक नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कोई भी भावुक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















