आम आदमी की तरह रेलवे स्टेशन पर पत्नी संग ट्रेन का इंतजार करते दिखे पूर्व मुख्यमंत्री, वीडियो हो गया वायरल
वीडियो सामने आने के बाद उनकी हर जगह जमकर तारीफ हो रही है. उनकी सादगी की ऐसी मिसाल पहली बार देखने को नहीं मिली है. इससे पहले भी वो कई बार अपनी सादगी को लेकर चर्चा में रह चुके हैं.

Trending Video: रेलवे स्टेशन पर आपने अक्सर वीआईपी एंट्री होते देखी होंगी. जहां अगर किसी मोहल्ले का पार्षद भी आ जाए तो लोग माला लिए पहुंच जाते हैं. ऐसे में तीन बार झारखंड के सीएम रहे अर्जुन मुंडा प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर किसी आम आदमी की तरह बैठकर ट्रेन का इंतजार करते दिखे. प्रयागराज के महाकुंभ से वापस अपने घर लौटते वक्त अर्जुन मुंजा रेलवे स्टेशन पर अपनी पत्नी के साथ देखे गए. जिसके बाद उनकी हर जगह जमकर तारीफ हो रही है. उनकी सादगी की ऐसी मिसाल पहली बार देखने को नहीं मिली है. इससे पहले भी वो कई बार अपनी सादगी को लेकर चर्चा में रह चुके हैं.
रेलवे स्टेशन पर आम आदमी की तरह बैठे दिखे अर्जुन मुंडा
दरअसल, वायरल वीडियो में झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर बैठे ट्रेन का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन मुंडा ने खुद अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा..."महाकुंभ में स्नान कर आज प्रयागराज से झारखंड लौटा हूं. महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार को बहुत- बहुत बधाई. इस आयोजन का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था के इस महापर्व में भाग लेने के लिए पूरे देश और विदेश से भी आ रहे हैं. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार के द्वारा सभी जगहों पर बेहतर इंतजाम किया गया है. इस भव्य आयोजन की व्यवस्था में लगे सभी लोग बधाई के पात्र हैं. सभी का बहुत बहुत आभार.
महाकुंभ में स्नान कर आज प्रयागराज से झारखंड के लौटा हूं। महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार को बहुत- बहुत बधाई। इस आयोजन का संचालन सफ़लतापूर्वक किया जा रहा है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था के इस महापर्व में भाग लेने के लिए पूरे देश और विदेश से भी… pic.twitter.com/xnTVoOCy0M
— Arjun Munda (@MundaArjun) February 9, 2025
जमशेदपुर के रहने वाले हैं मुंडा
आपको बता दें, अर्जुन मुंडा एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में तीन बार सेवा की है. उनका जन्म 3 मई 1968 को जमशेदपुर, झारखंड में हुआ था. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से की, लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. वह 1995 में खरसावां विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और 2000 में फिर से निर्वाचित हुए.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ने दिए रिएक्शन, 2003 में पहली बार बने थे CM
2003 में, उन्होंने पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद, उन्होंने 2005 और 2010 में दो बार और मुख्यमंत्री के रूप में काम किया. वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. एक यूजर ने लिखा...सादा ही दिखना है तो वीडियो बनाने का दिखावा क्यों करना. एक और यूजर ने लिखा...सादगी दिखानी है तो वीडियो मत बनाओ. यह केवल दिखावा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाह सर, मजा आ गया.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























